Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get excitel broadband free for upto 2 months check this holi dhamaka offer

2 महीने FREE चलाएं 300 Mbps ब्रॉडबैंड, होली धमाका ऑफर लाई ये कंपनी

Broadband लगवाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एक पॉपुलर कंपनी अपने ग्राहकों को 2 महीने फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस दे रही है। हम बात कर रहे हैं Excitel की।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 March 2024 02:32 PM
share Share

Broadband लगवाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एक पॉपुलर कंपनी अपने ग्राहकों को 2 महीने फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस दे रही है। हम बात कर रहे हैं Excitel की। कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए होली धमाका ऑफर लॉन्च किया है, जिसके तहत ग्राहकों को फ्री सर्विस दी जा रही है। यह ऑफर केवल 25 मार्च 2024 तक वैध है। यानी इस ऑफर के लाभ लेने के लिए ग्राहकों के पास केवल दो दिन बचे हैं। ऑफर के तहत लंबी अवधि की वैलिडिटी वाले प्लान से रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से फ्री सर्विस मिलेगी। चलिए डिटेल में बताते हैं इस ऑफर के बारे में सबकुछ...

एक्साइटेल होली धमाका 2024 ऑफर

कंपनी अपने ग्राहकों को छह महीने का प्लान लेने पर एक महीने की फ्री सर्विस दे रही है, जबकि 12 महीने का प्लान लेने पर ग्राहकों को पूरे 2 महीने की फ्री सर्विस मिलेगी। यह ऑफर केवल रेगुलर 200 Mbps और 300 Mbps प्लान पर भी लागू है।

इतना आएगा महीने का खर्च

यदि आप छह महीने के लिए 200 Mbps प्लान लेते हैं, तो प्लान में 499 रुपये प्रति माह का खर्च आएगा जबकि छह महीने के लिए 300 Mbps प्लान लेने पर 549 रुपये प्रति माह खर्च आएगा। 

broadband free for 2 months
ये भी पढ़ें:पूरे आठ साल तक नया रहेगा Samsung का यह डिवाइस, मिलते रहेंगे नए-नए फीचर्स

12 महीने के लिए, 200 Mbps प्लान 424 रुपये प्रति माह में उपलब्ध होगा जबकि 300 Mbps प्लान 474 रुपये प्रति माह में उपलब्ध होगा। जैसा कि ऊपर बताया गया है, 6 महीने के प्लान पर 1 महीने की अतिरिक्त सर्विस मिलेगा जबकि 12 महीने के प्लान पर 2 महीने की अतिरिक्त सर्विस मिलेगी।

(नोट- ध्यान दें कि इसके लिए ग्राहकों को एकमुश्त भुगतान करना होगा, और सर्विस को किफायती बताने के लिए यहां कंपनी ने मंथली अमाउंट बताया है।)

यदि आप ज्यादा स्पीड चाहते हैं तो कंपनी 400 Mbps प्लान पर भी जा सकते हैं। इसमें ओटीटी (ओवर-द-टॉप) बंडल और टीवी कटर प्लान भी हैं, जिसके साथ कंपनी आपको हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड प्लान के साथ ओटीटी और लाइव टीवी चैनल दोनों प्रदान करेगी। एक्साइटेल अब कई भारतीय शहरों में मौजूद है, खासतौर से उत्तरी राज्यों में, और अधिक क्षेत्रों को कवर करने के लिए देश में अपने पैर फैला रहा है।

 

 

 

(स्टोरी क्रेडिट- टेलीकॉमटॉक)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें