Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़48MP camera Tecno Spark 30C 5G launch date announced in India on October 8 price under 10000 rupees

8 अक्टूबर को आ रहा Tecno का 48MP कैमरा फोन, कीमत हो सकती 10 हजार से कम

Tecno Spark 30C 5G अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। 48-मेगापिक्सल सोनी सेंसर वाले AI कैमरा यूनिट के साथ दो कलर में आने के लिए टीज़ किया गया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 04:39 PM
share Share

Tecno Spark 30C 5G अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। Tecno Spark 30C 5G में 48-मेगापिक्सल का Sony कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आने की पुष्टि की गई है। Tecno Spark 30C 5G भारत में 8 अक्टूबर को पेश किया जाएगा। हैंडसेट पहले से ही चुनिंदा मार्केट में उपलब्ध है। Tecno Spark 30C के ग्लोबल वैरिएंट में 6.67 इंच की एलसीडी स्क्रीन और 18W वायर्ड चार्जिंग के लिए 5,000mAh की बैटरी है।

 

5G हैंडसेट को 48-मेगापिक्सल सोनी सेंसर वाले AI कैमरा यूनिट के साथ दो कलर में आने के लिए टीज़ किया गया है। फोन में होल पंच डिज़ाइन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगा। इसकी टैग लाइन है, "क्रेज़ीली रिलायबल।" फोन के स्पेसिफिकेशन TECNO POP 9 5G जैसे हैं जो हाल ही में लॉन्च किया गया था, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि स्पार्क 30C 5G की कीमत 10,000 रुपये से कम है।

 

ये भी पढ़ें:32MP सेल्फी कैमरा, 3D Curved स्क्रीन के साथ नए अवतार में आया Motorola का फोन
Tecno का यह फोन 8 अक्टूबर को देगा दस्तक

 

Tecno Spark 30C स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Tecno Spark 30C को पिछले हफ्ते चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में Tecno Spark 30 और Tecno Spark 30 Pro के साथ लॉन्च किया गया था। फोन मैजिक स्किन 3.0, ऑर्बिट ब्लैक और ऑर्बिट व्हाइट रंगों में उपलब्ध है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ MediaTek के Helio G81 SoC पर चल सकता है।

Tecno Spark 30C में एक ड्यूल रियर कैमरा है जिसमें 50MP का प्राथमिक रियर सेंसर है। फ्रंट में इसमें डुअल फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। ऑथेंटिकेशन के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट को धूल और छींटे से बचाने के लिए IP54 रेटिंग भी मिली है। Spark 30C में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। 

 

ये भी पढ़ें:सामने आई Samsung के दो मिड-बजट फोन की कीमत; मिलगा 128GB ROM, 50MP कैमरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें