32MP सेल्फी कैमरा, 3D Curved स्क्रीन के साथ नए अवतार में आया Motorola फोन, कीमत 16999 रुपये
मोटोरोला फैन्स के लिए गुड न्यूज कंपनी ने Moto G85 5G को एक नए कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। फोन विवा मैजंटा कलर में आया है।
मोटोरोला फैन्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने Moto G85 5G को एक नए कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है। बता दें कि मोटोरोला Moto G85 5G फोन को तीन कलर में लॉन्च कर चुका है कोबाल्ट ब्लू, अर्बन ग्रे और ऑलिव ग्रीन। अब कंपनी ने इस फोन को विवा मैजेंटा कलर में पेश किया है। जिन लोगों को पिंक कलर पसंद है वो इस फोन को खरीद सकते हैं। Motorola ने इस साल जुलाई में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 SOC के साथ Moto G85 को भारत में लॉन्च किया था।
Moto G85 की कीमत
मोटोरोला का ये फोन भारत में फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर चल फेस्टिव सेल में Moto G85 के 8GB+128GB मॉडल को 16,999 रुपये और 12GB+256GB वर्जन को 18,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। कीमत में यह कटौती सभी कलर वेरिएंट पर लागू है।
इसके अलावा यदि ग्राहक एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं तो वे 750 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ईएमआई से फोन खरीदने पर 1250 रुपए की छूट मिल जाएगी।
Moto G85 5G के फीचर्स
Moto G85 5G फोन में 1,080 x 2,400 पिक्सल के साथ आने वाली 6.67-इंच की 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स की पीक लोकल ब्राइटनेस है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 चिपसेट है, जिसे एड्रेनो 619 GPU के साथ जोड़ा गया है, जो 12GB तक रैम और 256GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज की पेशकश करता है। यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस और 2 साल के ओएस अपग्रेड के साथ आता है।
इसमें पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। फोन में फेस अनलॉक, डॉल्बी एटमॉस और स्टीरियो स्पीकर मिलता है। Moto G85 5G में 5,000mAh की बैटरी से लैस है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।