Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़200MP camera 6000mah battery Vivo X200 series India Launch date confirmed for December 12 check First Sale Price specs

200MP कैमरा, 6000mAh की बैटरी के साथ भारत आ रहा Vivo का नया फोन, 12 दिसंबर को देगा दस्तक

Vivo X200 Launch Date Confirm: अब यह कन्फर्म हो गया है कि Vivo X200 सीरीज को भारत में 12 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। इस फोन को फ्लिपकार्ट के जरिये सेल किया जाएगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 11:58 AM
share Share
Follow Us on

Vivo X200 Launch Date Confirm: Vivo X200 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर पोस्टर डालकर इस फोन की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। अब यह कन्फर्म हो गया है कि Vivo X200 सीरीज को भारत में 12 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। इस फोन को फ्लिपकार्ट के जरिये सेल किया जाएगा। यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो गया है इसलिए फोन के फीचर्स भी सामने आ गए हैं।

Vivo X200 सीरीज की सेल डेट

Vivo X200 सीरीज हालांकि ब्रांड ने सेल की तारीख के बारे में टिपस्टर अभिषेक यादव का दावा है कि वीवो X200 सीरीज की पहली सेल 19 दिसंबर को होगी।आइए आपको बताते हैं Vivo X200 फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और भारत में कीमत।

Vivo X200 सीरीज सेल डेट
ये भी पढ़ें:इस नए TV ने तोड़े सेल के सारे रिकॉर्ड, 12 घंटे में हुआ Out of Stock, अगली सेल…

Vivo X200, Vivo X200 Pro के फीचर्स

वीवो X200 में 6।67-इंच 10-बिट OLED LTPS क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन है जो PWM डिमिंग, HDR10+ और 4,500nits की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह 5,800mAh की बैटरी के साथ आता है जो 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। X200 मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 50-मेगापिक्सल सोनी IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल सोनी IMX882 टेलीफोटो लेंस और 50-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है।

वीवो X200 प्रो में मानक मॉडल के समान डिस्प्ले है, लेकिन कुछ सुधारों के साथ आता है, जिसमें 120Hz तक की वैरिएबल रिफ्रेश दर और पतले 1.63 मिमी बेजल्स वाला LTPO पैनल शामिल है। प्रो वेरिएंट में 200 मेगापिक्सल का Zeiss APO टेलीफोटो सेंसर है। यहां तक ​​कि इसमें वीवो की V3+ इमेजिंग चिप के लिए भी सपोर्ट है, जो 4K HDR सिनेमैटिक पोर्ट्रेट वीडियो और 60fps पर 10-बिट लॉग वीडियो रिकॉर्डिंग जैसी उन्नत सुविधाओं को सक्षम बनाता है।

Vivo X200 Pro में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। X200 सीरीज के दोनों मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 चिपसेट से लैस है।

Vivo X200, Vivo X200 Pro की भारत में कीमत (संभावित)

वीवो एक्स200 प्रो की कीमत 90,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। वहीं वीवो एक्स200 के बेस वैरिएंट को 65,000 रुपये को लॉन्च किया जा सकता है। Vivo X100 को 89,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें:11,499 रुपये में खरीदें 50MP AI कैमरा, 3 साल तक बिना हैंग हुए चलने वाला फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें