Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Grab 50MP AI camera 3 years lag free experience realme phone at just 11499 rupees amazon black friday best deal

11,499 रुपये में खरीदें 50MP AI कैमरा, 3 साल तक बिना हैंग हुए चलने वाला फोन

Realme 5G Phone at Best Discount: अमेजन पर चल रही रियलमी ब्रांड टॉप रेटेड सेलिब्रेशन सेल में realme NARZO 70x 5G पर 2000 रुपये की छूट मिल रही है। यह फोन बढ़िया कैमरा, दमदार प्रोसेसर और 3 साल तक बिना हैंग हुए चलने वाला फोन है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 07:41 PM
share Share
Follow Us on

Realme 5G Phone at Best Discount: कम बजट में खरीदना चाहते हैं बढ़िया कैमरा, दमदार प्रोसेसर और 3 साल तक बिना हैंग हुए चलने वाला फोन तो रियलमी का यह फोन आपके लिए है। अमेजन पर चल रही रियलमी ब्रांड टॉप रेटेड सेलिब्रेशन सेल में realme NARZO 70x 5G पर 2000 रुपये की छूट मिल रही है। यह ऑफर सेल में मिलने वाला बेस्ट ऑफर है। रियलमी की सेल में से आप 120Hz डिस्प्ले, फास्टेस्ट चार्जिंग फोन 11,499 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप भी 12,000 रुपये से कम में बढ़िया फीचर्स के साथ आने वाला के 5G फोन खरीदना चाहते हैं तो ये डिस्काउंट आपके लिए है। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं realme NARZO 70x 5G पर मिलने वाली डील के बारे में:

Realme NARZO 70x 5G पर बेस्ट डील

Realme की सेल में Realme NARZO 70x 5G के 6GB रैम कॉन्फ़िगरेशन फोन को सीधे 500 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। यह फोन 13,499 रुपये में लॉन्च हुआ है। इसके साथ ही फोन पर अभी 1500 रुपये का स्पेशल कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। जिसके बाद आप इस फोन को 11,499 रुपये में खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़ें:ये हैं ₹100 से कम के सस्ते प्लान, 94 रुपये में चलेगा 30 दिन, कॉल-डेटा का मजा
Realme NARZO 70x पर इतने रुपये की छूट

फोन को आइस ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही BOB Card से EMI पर फोन को खरीदने पर आपको 750 रुपये की छूट मिल जाएगी। वहीं पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 11,000 तक की छूट मिल जाएगी।

Realme NARZO 70x के फीचर्स

रियलमी NARZO 70x 5G फोन एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है। इस फोन को IP54 रेटिंग मिली हुई है, जो इसे पानी और धूल से प्रतिरोधी बनाती है। NARZO 70x 5G में 6.72-इंच एलसीडी स्क्रीन है जो 120 हर्ट्ज अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC प्रोसेसर है। फोन मिनी कैप्सूल 2.0 प्रदान करता है, जो ऐप्पल के डायनेमिक आइलैंड के समान है। फोन Realme UI 5.0, Android 14 पर आधारित है।

NARZO 70x 5G की कैमरा कि बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मोनो कैमरा और LED फ़्लैश है। फोन के में 8MP का फ्रंट कैमरा है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 15.9 घंटे का YouTube वीडियो प्लेबैक देती है। फोन 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट है।

ये भी पढ़ें:₹9998 में खरीदें 50MP AI कैमरा, 120Hz eye कम्फर्ट डिस्प्ले फोन; बेस्ट डील

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें