Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This Smart TV breaks all the sale record sold out in 12 hours now next sale on 8 December

इस नए TV ने तोड़े सेल के सारे रिकॉर्ड, 12 घंटे में हुआ Out of Stock, अगली सेल 8 दिसंबर को

Record Breaking TV Sale: स्ट्रीमबॉक्स मीडिया ने आज घोषणा की है कि उसके सब्सक्रिप्शन बेस्ड टेलीविजन डोर को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। कंपनी ने लॉन्च के 12 घंटे के अंदर भारतीय यूजर्स को अपनी पूरी इन्वेंट्री बेच दी। ये 43-इंच 4K QLED टीवी 24+ ओटीटी प्लेटफॉर्म और 300 से अधिक चैनल के साथ आते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 10:54 AM
share Share
Follow Us on

Record Breaking TV Sale: स्ट्रीमबॉक्स मीडिया 26 नवंबर को भारत में पहला सब्सक्रिप्शन बेस्ड TV ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया था। अब स्ट्रीमबॉक्स मीडिया ने आज घोषणा की है कि उसके सब्सक्रिप्शन बेस्ड टेलीविजन डोर को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। कंपनी ने लॉन्च के 12 घंटों के अंदर भारतीय यूजर्स को अपनी पूरी इन्वेंट्री बेच दी। इसके साथ ही स्ट्रीमबॉक्स मीडिया का यह टीवी डोर फ्लिपकार्ट पर टॉप तीन टीवी ब्रांडों में से एक है, जो यह दर्शता है कि भारत में पॉकेट-फ्रेंडली एंटरटेनमेंट सलूशन की डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है।

Streambox Media Dor TV की अगली सेल इस दिन

यह सर्विस आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर, 2024 को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च की गई। स्ट्रीमबॉक्स मीडिया ने पुष्टि की है कि अगली डोर सेल 8 दिसंबर, 2024 को फ्लिपकार्ट पर लाइव होगी।

ये भी पढ़ें:OnePlus यूजर्स को तोहफा: इन नए फोन में आया अपडेट, बेहतर हुआ कैमरा, सुरक्षा बढ़ी

Streambox Media Dor TV में मिलते हैं ये फायदे

DorOS में 24 OTT ऐप्स और 300 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल्स का एक्सेस यूजर्स को दिया जाता है। इसके लिए कंपनी ने 799 रुपये का मंथली सब्सक्रिप्शन रखा है। इस टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम में AI पावर्ड सर्च फीचर दिया गया है, जो यूजर्स को आसानी से अपनी पसंद के एंटरटेनमेंट प्रोग्राम को चुनने में मदद करेगा। स्ट्रीमबॉक्स ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस 4K QLED TV भी लॉन्च किया है, जो 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच में उपलब्ध है। लेकिन अभी कंपनी ने सिर्फ 43 इंच टीवी को ही लॉन्च किया है बाकि दोनों टीवी अगले साल आएंगे। इस टीवी के लिए 9,999 रुपये का वन-टाइम एक्टिवेशन चार्ज लिया जाता है।

ये भी पढ़ें:11,499 रुपये में खरीदें 50MP AI कैमरा, 3 साल तक बिना हैंग हुए चलने वाला फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें