Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Today Episode Review Twitter Reactions Abhira Slams Dadi Saa and Rohit

YRKKH Review: हिट हो गया आज के एपिसोड का यह सीन, रूही को अच्छा सबक सिखा रहा रोहित

  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित जिस तरह अरमान और रूही को एक ही तराजू में तौल रहा है वो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है, जानिए आज के एपिसोड पर कैसा है पब्लिक का रिएक्शन।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 05:58 PM
share Share
Follow Us on

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Public Reactions: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का बुधवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा। एक तरफ जहां अरमान और अभिरा का रोमांटिक सीक्वेंस पब्लिक ने खूब एन्जॉय किया वहीं दूसरी तरफ रोहित का रूही को जवाब देना भी लोगों खूब पसंद आया। सोशल मीडिया पर सीरियल के सीन पोस्ट करते हुए लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। अभिरा का विद्या और माधव को समझाने वाला सीन भी लोगों को बहुत पसंद आया जिसमें वो बता रही है कि माता-पिता होने के नाते उन्हें दोनों बच्चों को समान रूप से ट्रीट करना चाहिए।

पब्लिक का दिल जीत गया यह रोमांटिक सीन

दरअसल अभिरा ने दादी सा को यह समझाया था कि बच्चे को जरूरत पड़ने पर संभालने के साथ-साथ उसे कई बार चोट खाने के लिए छोड़ना भी जरूरी होता है ताकि वो गिरना-संभलना और आगे बढ़ना सीख सके। अभिरा का टैडी बियर वाली गेटअप लेकर अरमान को डराना भी आज के एपिसोड का सबसे लोकप्रिय सीन रहा। एक यूजर ने इस सीन को शेयर करते हुए लिखा, “फिर से अरमान को मुस्कुराते हुए देखकर अच्छा लगा। सिर्फ अभिरा ही यह सकती थी, क्योंकि सिर्फ वही उसकी सच में परवाह करती है।”

हिट रहा रोहित का रूही को लताड़ने वाला सीन

एक दर्शक ने X पर पोस्ट किया, "रोहित और अरमान के साथ जो कुछ हो रहा है उसके लिए पूरी तरह रूही जिम्मेदार है। उसने कभी भी शादी का सम्मान नहीं किया, बावजूद इसके कि वो इतने अच्छे इंसान के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। तुम्हें किसी बात के लिए माफी मांगने की जरूरत नहीं है अभिरा।" आज बुधवार के एपिसोड में दर्शकों को रोहित का रूही को लताड़ने वाला सीन भी काफी पसंद आया। इस सीक्वेंस को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "रोहित ने आज जो धोया है रूही को।"

YRKKH सीरियल में क्या चल रही है अभी कहानी

"मुझे फक्र है कि वो दोनों को ही कसूरवार ठहरा रहा है। रूही ने सच बोलने की वजह से रोहित को थप्पड़ मारा है।" अभिरा का बियर सूट पहनकर अरमान को डराने वाला सीन खूब हिट रहा। एक यूजर ने लिखा, "अरमान का सपना कि एक भालू पहना सूट उसे मार डालेगा। सपने से भी बुरी हकीकत।" सीरियल की बात करें तो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान के भाई रोहित की वापसी के बाद से चीजें कमाल का ट्विस्ट ले चुकी हैं। लगातार दूसरों के खिलाफ साजिश रचती रहने वाली रूही अब खुद ही बैकफुट पर है।

ये भी पढ़ें:मर चुकी है अनुपमा की बेटी आध्या! अनुज के जवाब ने उड़ाए सबके होश
ये भी पढ़ें:100W की चार्जिंग वाला वनप्लस फोन हुआ 3 हजार रुपये सस्ता, तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें