Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon limited time deal offering rupees 3000 flat discount on oneplus nord ce4

100W चार्जिंग वाला OnePlus फोन अब 3 हजार रुपये सस्ता, तगड़ा कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर भी

अमेजन इंडिया की लिमिटेड टाइम डील में यह फोन 3 हजार रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। कंपनी इस फोन पर करीब 1350 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इसकी कीमत को 25 हजार रुपये तक कम कर सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 03:42 PM
share Share
Follow Us on

वनप्लस के फैन हैं, तो अमेजन पर आपके लिए जबरदस्त लिमिटेड टाइम डील लाइव है। इस धमाकेदार डील में आप OnePlus Nord CE4 को शानदार ऑफर और डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 26,998 रुपये है। अमेजन इंडिया की लिमिटेड टाइम डील में यह फोन 3 हजार रुपये तक के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। कंपनी इस फोन पर करीब 1350 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है।

यह फोन आसान ईएमआई स्कीम में भी आपका हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आप इसकी कीमत को 25 हजार रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। वनप्लस के इस फोन में आपको 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ कई तगड़े फीचर मिलेंगे।

oneplus

वनप्लस नॉर्ड CE 4 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2412x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में अड्रीनो 720 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 दे रही है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ें:एक ही प्लान में 300Mbps तक की स्पीड, टीवी और नेटफ्लिक्स का मजा, लैंडलाइन भी

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन में दी गई यह फास्ट चार्जिंग बैटरी को 29 मिनट में 0 से 100 पर्सेंट तक चार्ज कर देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें