Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 24 July 2024 Written Update Aadhya has died Vanraj Gives Warning to Kinjal Titu

Anupama 24 July 2024: मर चुकी है अनुपमा की बेटी आध्या! अनुज के जवाब से कांपेगा आशा भवन

  • Anupama 24 July 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के सीरियल अनुपमा में बुधवार को आपको पता चलेगा कि अनुज अब आश्रम में रहने लगा है और उसकी हालत में पहले से थोड़ा सुधार है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 02:58 PM
share Share
Follow Us on

Anupama 24 July 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल में बुधवार को आप देखेंगे कि तपिश और किंजल अपने दोस्तों और कनेक्शन्स के जरिए पता करने की कोशिश करेंगे कि आध्या कहां है। लेकिन ना तो उन्हें आध्या का कहीं से कोई सुराग मिलेगा और ना ही श्रुति का। थक हारकर वो यशदीप को फोन लगाने की कोशिश करेंगे लेकिन तभी वनराज उन्हें रोक देगा। वो दोनों का धमकाते हुए कहेगा कि कोई अनुपमा की मदद नहीं करेगा, वो जिस भी हाल में है, रहने दो। उसकी आज जो हालत है उसकी जिम्मेदार वो खुद है।

वनराज शाह ने दी किंजल-टीटू को चेतावनी

किंजल अपने ससुर वनराज शाह को समझाने की कोशिश करेगी लेकिन वो उसकी एक नहीं सुनेगा। साथ ही वो तपिश को भी चेतावनी दे देगा कि अगर उसे अनुपमा की इतनी ही पड़ी है तो इस घर से चला क्यों नहीं जाता। तपिश की आंखें भर आएंगी कि वो इस घर के लिए इतना कुछ करता है लेकिन फिर भी वनराज उसे खरी-खोटी सुनाने का एक मौका नहीं छोड़ता। वनराज जाते-जाते दोनों को चेतावनी देकर जाएगा कि किंजल और तपिश में किसी ने भी अगर अनुपमा की मदद करने की कोशिश की तो उससे बुरा कोई नहीं होगा।

अनुपमा के साथ आश्रम में ही रहेगा अनुज

तपिश और किंजल वनराज शाह के आदेश के खिलाफ जाकर अनुपमा की मदद करने की कोशिश करेंगे। उधर अनुपमा ठेले पर लेकर अनुज को लाएगी तो सभी हैरान रह जाएंगे। आशा भवन वृद्धाश्रम के सभी लोग अनुज का ख्याल रखेंगे और अगली सुबह उसे होश आएगा तो वह बाहर जाकर कावेरी गाय और कॉफी डॉगी को खाना खिलाएगा और दुलारेगा। इसी बीच आश्रम के बाकी लोग बाहर आएंगे तो नंदिता के हाथ में बच्ची को देखकर अनुज उससे वो बच्ची मांगेगा। अनुपमा के कहने पर नंदिता डरते हुए बच्ची उसे दे देगी।

क्या मर चुकी है अनुपमा की बेटी आध्या?

अनुज इस बच्ची को जैसे ही गोद में लेगा वो चुप हो जाएगी। सभी हैरान होंगे लेकिन फिर कुछ ऐसा होगा कि सबके होश उड़ जाएंगे। अनुज बच्ची को सीने से लगाकर रोने लगेगा और बार-बार आध्या का नाम लेगा। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा के आध्या के बारे में पूछने पर अनुज कहेगा कि आध्या भगवान के पास चली गई है। भाई-भाभी ने यही बताया कि वो भगवान के पास चली गई है। अनुपमा समेत वहां खड़े सभी लोग डर जाएंगे। अनुपमा बार-बार पूछेगी कि आध्या कहां है? लेकिन अनुज कोई जवाब नहीं देगा। उधर शाह निवास में वनराज की बहन की बेटी आने वाली है और वनराज ने वार्निंग दी है कि कोई भी उसे यहां आने से रोकेगा नहीं और वह यहीं रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें