Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Spoiler Alert Armaan to Leave Poddar hOuse in Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Serial

YRKKH Spoiler Alert: पौद्दार हाउस छोड़कर चला जाएगा अरमान, क्या अभिरा निकालेगी कोई सॉल्यूशन?

  • YRKKH Spoiler Alert: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में रोहित की वापसी के चलते बड़ा ट्विस्ट आया है। अब देखना होगा कि इसकी वजह से कहानी कैसे प्रभावित होगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 July 2024 04:44 PM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का शनिवार का एपिसोड काफी एक्साइटिंग रहा। पौद्दार हाउस में चीजें काफी पॉजिटिव होती दिखाई पड़ीं। लेकिन यह सब तूफान से पहले का सन्नाटा है। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है जिसमें दिखाया गया है कि अरमान और रोहित के बीच जोरदार झगड़ा होगा। लेकिन उससे भी दिलचस्प बात यह है कि अरमान की जिंदगी में फिर एक बार भूचाल आने वाला है। तो चलिए जानते हैं वो ट्विस्ट जो अभी तक प्रोमो वीडियो में भी नहीं दिखाया गया है।

अगले एपिसोड में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में आने वाले ट्विस्ट दर्शकों का इस सीरियल में रुझान बनाए रखते हैं। रूही, अभिरा और अरमान के बीच का लव ट्राएंगल काफी वक्त तक फैंस को एंटरटेन करता रहा और अब जब रोहित लौट आया है तो पौद्दार परिवार में सभी बहुत खुश हैं। लेकिन वो यह नहीं जानते हैं कि रोहित लौटा है क्योंकि उसे अपने भाई अरमान और रूही के अतीत का सच पता चल चुका है। जो रोहित एक वक्त पर अपने भाई को राम की तरह पूजता था, अब वो उससे बहुत नाराज है।

पौद्दार हाउस छोड़कर चला जाएगा अरमान

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अरमान अपने भाई को समझाने की कोशिश करेगा लेकिन रोहित उसकी एक नहीं सुनेगा। रोहित अपने भाई की दुखती रग पर हाथ रखकर कह देगा कि दादी सा सच कहती थीं कि आप हमारा अपना खून नहीं हैं, आप मेरे सौतेले भाई हैं। अब रिपोर्ट्स की मानें तो यह बात अरमान पौद्दार के दिल पर लगेगी और वह घर छोड़कर जाने का फैसला करेगा। रोहित अपने भाई को इसने पर भी माफ नहीं करेगा। वह बार-बार कहने पर भी अपने भाई से बहुत नाराज रहेगा।

क्या अभिरा निकालेगी इस दिक्कत का हल?

अरमान और रोहित के बीच जो होगा उससे परिवार बहुत दुखी होगा। अभिरा का भी दिल टूट जाएगा। अरमान सोचेगा कि क्योंकि उसके भाई ने ही उसे स्वीकार नहीं किया है तो ऐसे में उसका पौद्दार हाउस छोड़कर जाना ही सबसे सही फैसला होगा। अब देखना होगा कि क्या पौद्दार परिवार रोहित को मना पाएगा? अगर नहीं तो फिर अब रोहित और अरमान के इस झगड़े का असर रूही और अभिरा पर किस तरह होगा। सीरियल से जुड़े अपडेट पाते रहने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें:अभिरा देगी पौद्दार परिवार को खुशखबरी, दादी सा करेंगी युद्ध विराम का ऐलान
ये भी पढ़ें:आश्रम के बुजुर्गों पर लगेगा चोरी का आरोप, पाखी को तमीज सिखाएगी बड़ी बहू किंजल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें