Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 20 July 2024 Written Update Aashram Old Men Accuse Theft Kinjal to School Pakhi

Anupama 20 July: आश्रम के बुजुर्गों पर लगेगा चोरी का आरोप, पाखी को तमीज सिखाएगी बड़ी बहू किंजल

  • Anupama 20 July 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि आशा भवन वृद्धाश्रम में जमकर हंगामा होगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 July 2024 03:03 PM
share Share
Follow Us on

Anupama 20 July 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल 'अनुपमा' का शनिवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। अनुज और अनुपमा की मुलाकात फिर एक बार होते-होते रह जाएगी। सीरियल की शुरुआत होगी उस सीन से जिसमें लीला बा को शाह निवास में अकेली बैठकर रोते हुए दिखाया जाएगा। बा जानती हैं कि उनका पति अनुपमा के वृद्धाश्रम में खुशी-खुशी रह रहा है, लेकिन वह चाहकर भी उनके पास नहीं जा सकती क्योंकि बेटे का मोह उन्हें खाए जाता है।

वनराज शाह के रंग में रंग चुकी है डिंपल

शाह निवास में परेशान होने वाली सिर्फ लीला बा नहीं हैं, उनके अलावा किंजल अब घर की नई अनुपमा बन चुकी है जो चीजों को लगातार अपनी जगह पर रखने की कोशिश करती रहती है। डिंपल के भी तेवर बदल चुके हैं जो कि सब कुछ नौकरों के भरोसे छोड़कर ऐश की जिंदगी जी रही है। किंजल के समझाने पर भी उसके कान पर जूं नहीं रेंगती। उसके अंदर इस बात का घमंड आ चुका है कि अब वो एक स्टार डांसर बन गई है। तपिश अब किंजल की साइड रहता है क्योंकि घर में वही दो समझदार लोग बचे हैं।

आश्रम के बुजुर्गों पर लगेगा चोरी का आरोप

आश्रम में तमाशा होगा क्योंकि कई महीनों में एक बार वहां का चक्कर लगाने वाला अकाउंटेंट बुजुर्गों पर फिजूलखर्ची करने और चोरी करने का आरोप लगाएगा। वो कहेगा कि यहां रहने वाले सभी लोग जानते हैं कि पैसों की तंगी है लेकिन फिर भी इन्हें जश्न मनाना है। बुरी भली बातें बुजुर्गों और अनुपमा को कहकर यह शख्स चला तो जाएगा लेकिन अनुपमा फिर से सभी को हिम्मत देगी। इसके अलावा पाखी फिर एक बार आश्रम के लड़के के साथ बदतमीजी की हद पार करती दिखेगी।

पाखी को तमीज सिखाएगी बड़ी बहू किंजल

किंजल बच्चों को खेलने के लिए आश्रम के बाहर लाई होगी और सागर वहीं दीवार के पास खड़ा गार्डनिंग का काम कर रहा होगा जब गमला गिर पड़ेगा और वहीं पास से गुजर रही पाखी के सारे कपड़े खराब हो जाएंगे। पाखी लड़ने पर उतारू हो जाएगी और सागर को थप्पड़ मारने के लिए बढ़ेगी लेकिन किंजल उसे रोक देगी और तमीज का पाठ पढ़ाएगी। उधर अनुपमा और अनुज की मुलाकात फिर एक बार होते-होते रह जाएगी, लेकिन मोहल्ले के पास वाले मंदिर में एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसमें अनुपमा के आश्रम के लोग भी पहुंचेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें