Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH 20 July 2024 Written Update Poddar Family Celebrates as Rohit Comes Back

YRKKH 20 July 2024: अभिरा देगी पौद्दार परिवार को बड़ी खुशखबरी, दादी सा करेंगी युद्ध विराम का ऐलान

  • YRKKH 20 July 2024 Written Update: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में शनिवार को अभिरा पौद्दार परिवार को ऐसी गुड न्यूज देगी कि हर कोई खुशी से झूम उठेगा। यहां तक कि दादी सा भी कुछ वक्त के लिए भूल जाएंगी कि वो अभिरा से नफरत करती हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 July 2024 03:52 PM
share Share
Follow Us on

YRKKH 20 July 2024 Written Update: समृद्धि शुक्ला, रोहित पुरोहित और गर्विता साधवानी स्टारर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में रोहित की वापसी से बहुत बड़ा ट्विस्ट आ गया है। लग रहा था कि अब दादी सा के मान जाने के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा और पौद्दार परिवार में सब कुछ पॉजिटिव होने लगेगा लेकिन इसी बीच अरमान का छोटा भाई रोहित वापस आ गया है। घर में खुशियों का माहौल है और हर कोई जश्न के मूड में है। जहां हॉल में हर कोई झूम-नाच रहा होगा वहीं अरमान अपने भाई के पास कमरे में बैठा होगा। तभी सीढ़ी लगाकर खिड़की से अभिरा इस कमरे में आ जाएगी।

आने वाले तूफान से अनजान है अरमान

उसके हाथ में सजावट का सामान होगा और फिर जहां हॉल में परिवार के सभी लोग रोहित की वापसी को सेलिब्रेट कर रहे होंगे वहीं दूसरी तरफ कमरे में अरमान और अभिरा भी सजावट करते हुए इस वक्त को सेलिब्रेट करेंगे। अरमान इस बात से अनजान है कि उसका भाई रूही और अरमान के अतीत से पूरी तरह वाकिफ है। सीरियल में आगे आप देखेंगे कि अभिरा बर्तन में रखे पानी में चांद का अक्स देख रही होगी और याद कर रही होगी कि कैसे उसकी मां ने उसे समझाया था कि पूर्णिमा के दिन ऐसा करना शुभ होता है।

दादी सा करेंगी युद्ध विराम का ऐलान

अभिरा के साथ-साथ दादी सा भी इस प्रक्रिया में उसे जॉइन करेंगी और तब वह कहेगी कि दादी सा क्या प्लीज हम इस खास और खुशगवार मौके पर अपनी लड़ाई एक दिन के लिए रोक सकते हैं। दादी सा मान जाएंगी लेकिन अंदर ही अंदर अभी भी वो अभिरा से नफरत करती हैं। उधर गोयनका हाउस में सभी रूही की फिक्र कर रहे हैं। वह अकेली मायूस बैठी अपने मंगलसूत्र को देख रही होगी जब सुवर्णा आकर उससे पूछेगी कि अब वो क्या करेगी?

अभिरा देगी परिवार को बड़ी खुशखबरी

पौद्दार हाउस में अगली सुबह जब अभिरा किसी काम से रोहित के कमरे में जाएगी तो अपने दिल की बातें कहने लगेगी। इसी बीच वह नोटस करेगी कि रोहित का हाथ हिल रहा है। वह जल्दी से माधव और विद्या को इस बारे में बताएगी। हर कोई भागकर रोहित के कमरे में पहुंचेगा और बेसब्री से उसके होश में आने का इंतजार करेगा। इस बीच अभिरा पर्दे के पीछे छिप जाएगी। अब होश में आने पर रोहित का रिएक्शन क्या होगा? कहानी आगे क्या मोड़ लेगी? सभी सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़िए अगले एपिसोड का स्पॉयलर अलर्ट।

ये भी पढ़ें:आश्रम के बुजुर्गों पर लगेगा चोरी का आरोप, पाखी को तमीज सिखाएगी बड़ी बहू किंजल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें