Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist in Hindi YRKKH Abhira Caught Goon and got to know about armaan mother

YRKKH Spoiler: दादी-सा को सबके सामने एक्सपोज करेगी अभिरा, लेगी आरके की मदद

  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में बहुत जल्द अरमान की मां शिवानी का सच सबके सामने आएगा और ये सच कोई और नहीं बल्कि अभिरा सबके सामने लाएगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH Spoiler: दादी-सा को सबके सामने एक्सपोज करेगी अभिरा, लेगी आरके की मदद

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नया धमाका होगा। दादी-सा और गुंडे की बातें सुनने के बाद अभिरा को दादी-सा पर शक होगा। अभिरा, चारू और अभीर की सगाई वाले दिन दादी-सा पर नजर रखेगी। अभिरा समझ जाएगी कि कोई तो ऐसी बात है जो दादी-सा को परेशान कर रही है। ऐसे में अभिरा, आरके की मदद लेगी। अभिरा, आरके के साथ मिलकर एक प्लान बनाएंगी।

आरके के साथ पौद्दार हाउस जाएगी अभिरा

अभिरा और आरके पौद्दार हाउस जाएंगे। जी हां, अभिरा, आरके के साथ पौद्दार हाउस जाएगी। अभिरा कहेगी कि उसे सबके लिए कपड़े बनवाने हैं इसलिए वो यहां टेलर के साथ सबकी नाप लेने आई है। वहीं आरके टेलर का रूप लेकर अभिरा के साथ पौद्दार हाउस जाएगा। जब दोनों नाप लेने के बाद पौद्दार हाउस से बाहर निकलेंगे तब उनकी नजर उस गुंडे पर पड़ेगी।

ये भी पढ़ें:YRKKH में आएंगे 5 धमाकेदार ट्विस्ट, चारू और अभीर की सगाई में होगा तमाशा
ये भी पढ़ें:YRKKH का अपकमिंग ट्विस्ट देख चौंके दर्शक, दादी-सा को कर रहे हैं ट्रोल

गुंडा बताएगा अभिरा को आधा सच

आरके उस गुंडे को पकड़ लेगा। अभिरा उस गुंडे से पूछेगी कि वो ऐसी कौन-सी बात जानता है जिसके दम पर वो दादी-सा को ब्लैकमेल कर रहा है। पहले तो गुंडा कुछ भी कहने से मना कर देगा, लेकिन जब आरके उस गुंडे पर हाथ उठाएगा तब वह अभिरा को बताएगा कि वो अरमान की असली मां का वो सच जानता है जिसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता है।

परेशान होगी अभिरा

अभिरा को कुछ समझ नहीं आएगा। आरके भी गुंडे की बात सुनकर दंग रह जाएगा और इतने में गुंडा आरके की गिरफ्त से निकल जाएगा। अभिरा उस गुंडे के पीछे भागने की कोशिश करेगी, लेकिन उस गुंडे को पकड़ नहीं पाएगी। हालांकि, अभिरा हार नहीं मानेगी। वह अरमान की मां का सच जानकर रहेगी और दादी-सा को सबके सामने एक्सपोज करेगी। कैसे? वो जानने के लिए आप लाइव हिन्दुस्तान के साथ बने रहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें