Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata hai Upcoming twist yrkkh audience trolling kaveri poddar urf dadi sa

YRKKH Twist: अपकमिंग ट्विस्ट देख चौंके दर्शक, सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं दादी-सा

  • YRKKH: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की दादी-सा उर्फ कावेरी पौद्दार को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल, उन्होंने अपनी जिद की वजह से अरमान की जिंदगी बर्बाद कर दी है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH Twist: अपकमिंग ट्विस्ट देख चौंके दर्शक, सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं दादी-सा

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। X पर लोग कावेरी पौद्दार को ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, अपकमिंग ट्विस्ट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अरमान और माधव पूजा करते नजर आ रहे हैं। वे दाेनों शिवानी (अरमान की असली मां) की पुण्यतिथि के मौके पर विधिवत पूजा-पाठ करते दिखाई दे रहे हैं। इस पूजा में अरमान और माधव के अलावा कोई हिस्सा नहीं लेता है।

पूजा में बैठेंगी दादी-सा

टेली रिपोर्टर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आगे दिखाया जाता है कि जब दादी-सा, अरमान और माधव को पूजा करते देखती हैं तब वह दंग रह जाती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि दादी-सा ये बात जानती हैं कि अरमान की असली मां जिंदगा है। हालांकि, दादी-सा अपने परिवार की खुशियों की खातिर कुछ नहीं कहती हैं। वह वहां बैठकर चुपचाप सबकुछ देखती रहती हैं।

क्या बोल रहे हैं लोग?

वीडियो के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कावेरी पौद्दार को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये कैसी मां है? एक बच्चे को उसकी मां से अलग कर दिया और अब उसे उसकी मां, जो जिंदा है, उसकी बरसी मनाते देख रही है।’ दूसरे ने लिखा, ‘जिंदा इंसान की बरसी मन रही है और ये चुपचाप देख रही है…ये औरत पागल है।’ तीसरे ने लिखा, ‘इसने अपने घमंड और जिद की वजह से तीन जिंदगियां बर्बाद कर दीं। अरमान से उसकी मां छीन ली, माधव से उसका प्यार और विद्या से उसकी खुशियां।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें