Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai upcoming twist in hindi abhir charu engagement armaan shivani meeting abhira rk

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आएंगे 5 धमाकेदार ट्विस्ट, चारू और अभीर की सगाई में होगा तमाशा

  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में विद्या को चारू की खुशी के लिए अभिरा के सामने आना पड़ेगा। इतना ही नहीं, विद्या को उसके साथ रस्मे भी करनी पड़ेंगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आएंगे 5 धमाकेदार ट्विस्ट, चारू और अभीर की सगाई में होगा तमाशा

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में ढेर सारे ट्विस्ट आने वाले हैं। एक तरफ, अभीर और चारू की सगाई में ड्रामा होगा। दूसरी तरफ, शिवानी और अरमान की मुलाकात होगी। इतना ही नहीं, बहुत जल्द अभिरा के सामने दादी-सा का सच भी आएगा। आइए आपको एक-एक करके इन ट्विस्ट के बारे में बताते हैं।

पहला ट्विस्ट

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, दादी-सा को जब ये पता चलेगी कि अरमान की असली मां शिवानी जिंदा है तब उनके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दादी-सा बिना किसी को बताए शिवानी से मिलने जाएंगी। हॉस्पिटल में जब दादी-सा, आरके और शिवानी को साथ देखेंगी तब वह दंग रह जाएंगी। दादी-सा अपने घर की खुशियों की खातिर शिवानी को किडनैप करवाएंगी।

दूसरा ट्विस्ट

सामने आए प्रोमो के मुताबिक दादी-सा, गुंडे से मिलेंगी। दादी-सा, गुंडे से शिवानी के बारे में पूछेंगी। गुंडा, दादी-सा को बताएगा कि उन्होंने जिस जगह पर शिवानी को रखा था शिवानी वहां नहीं है। दादी-सा हैरान रह जाएंगी। दादी-सा, गुंडे को पैसे देंगी और शिवानी का पता लगाने का काम सौंपेंगी। इतना ही नहीं, दादी-सा ये भी कहेंगी कि ये बात अरमान को पता नहीं चलनी चाहिए। ट्विस्ट तब आएगा है जब अभिरा, दादी-सा और गुंडे को देख लेगी। अभिरा, दादी-सा और गुंडे की पूरी बात तो नहीं सुन पाएगी, लेकिन इतना जरूर सुन लेगी कि अरमान को ये बात नहीं पता चलनी चाहिए।

तीसरा ट्विस्ट

शिवानी भागते-भागते अरमान की कार से टकरा जाएगी। अरमान, शिवानी को देख हैरान रह जाएगा। अरमान और शिवानी एक-दूसरे को पहचान तो नहीं पाएंगे, लेकिन दोनों को ये जरूर मेहसूस होगा कि दोनों का एक-दूसरे से कोई कनेक्शन है।

चौथा ट्विस्ट

अभीर और चारू की सगाई का कार्यक्रम होगा। अभीर, चारू के लिए फूफा-सा की शर्त मान जाएगा। वह फूफा-सा के पैरों पर गिरकर माफी मांगेगा। ऐसे में फूफा-सा, अभीर और चारू के रिश्ते के लिए मान जाएंगे। सगाई के कार्यक्रम में अरमान, चारू का बड़ा भाई होने का फर्ज अदा करेगा। वहीं अभिरा, अक्षरा की जगह सगाई की रस्मे पूरी करेगी।

पांचवां ट्विस्ट

पंडित जी, विद्या से कहेंगे कि रस्म पूरी करने के लिए उन्हें अभिरा के सिर पर चुनरी ओढ़ानी होगी। विद्या, चारू की खुशी के लिए ये रस्म पूरी करेगी। वह अभिरा के सिर पर चुनरी ओढ़ाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें