Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीott release this week films and series will be released on ott sirf ek banda kafi hai city of dream KKBKKJ

ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में व सीरीज, दर्शकों को घर बैठे मिलेगा एक्शन और कॉमेडी फुल डोज

OTT Release This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की भरमार होने वाली है। दरअसल, मई के आखिरी हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार है।

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 May 2023 11:20 PM
share Share
Follow Us on

मई का बाकी हफ्तों की ही तरह चौथा हफ्ता भी धमाकेदार होने वाला है। दरअसल, इस हफ्ते नेटफ्लिक्स से लेकर वूट तक, लगभग हर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। यानी मई के आखिरी हफ्ते में भी दर्शकों को मनोरंजन का फुल डोज मिलने वाला है। यहां देखिए इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट।

भेड़िया 
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कृति सेनन की फिल्म 'भेड़िया' बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के बाद अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। आधिकारिक घोषणा के मुताबिक यह थ्रिलर फिल्म 26 मई के दिन जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। बता दें, इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.3 रेटिंग मिली है।

किसी का भाई किसी की जान
बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करने के बाद अब सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। ऑफिशियल अनाउंसमेंट के मुताबिक, यह फिल्म शुक्रवार के दिन जी5 पर स्ट्रीम होगी।

सिर्फ एक बंदा ही काफी है
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। दरअसल, उनकी फिल्म 'सिर्फ एक बंदा ही काफी है' 23 मई के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने वाली है।

सिटी ऑफ ड्रीम्स
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की लोकप्रिय वेब सीरीज 'सिटी ऑफ ड्रीम्स' का तीसरा सीजन 26 मई के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाला है। बता दें, इस पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज के पहले और दूसरे सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें