Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkaun banega crorepati contestant loses after wrong answer by expert shock fans - Entertainment News India

KBC में कंटेस्टेंट के साथ हुआ कुछ ऐसा जो आज तक नहीं हुआ, अमिताभ बच्चन को भी लगा झटका!

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को काफी पसंद किया जाता है। शो में कंटेस्टेंट्स आते हैं और अपने ज्ञान के जरिए पैसे कमाते हैं। अब शो में एक शॉकिंग इंसीडेंट हुआ जिससे बिग बी भी हैरान हैं।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Dec 2022 05:52 PM
share Share
Follow Us on

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को काफी पसंद किया जाता है। इस शो में कंटेस्टेंट्स अपने ज्ञान से पैसे कमाते हैं। फिलहाल शो में बच्चे बतौर कंटेस्टेंट आ रहे हैं क्योंकि अभी केबीसी 14 जूनियर चल रहा है। अब हाल ही में शो में दिवित भारगव नाम का बच्चा आया। 3 लाख 20 हजार जीतने के बाद दिवित 6 लाख 40 हजार के सवाल पर रुक गए क्योंकि उन्हें इसका जवाब नहीं आता था। फिर दिवित ने एक्सपर्ट की मदद ली। सवाल यह था कि किस फील्ड में पति-पत्नी की जोड़ी को साथ में नोबल प्राइज नहीं मिला है? अब इस सवाल का जवाब नहीं पता होने की वजह से दिवित आस्क एन एक्सपर्ट लाइफलाइन का इस्तेमाल करता है। इस एपिसोड में एक्सपर्ट थे श्रीजन पाल सिंह जो दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के एडवाइजर थे और वह साइंटिस्ट और ऑथर भी हैं।

जब श्रीजन से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह श्योर तो नहीं हैं, लेकिन दिवित को उन्होंने ऑप्शन डी चुनने का सुझाव दिया जिसमें लिखा था फिजिक्स। लेकिन सही जवाब ऑप्शन बी था शांति। गलत जवाब होने की वजह से दिवित फिर 3 लाख 20 हजार रुपये के साथ ही घर वापस जाते हैं।

बिग बी यह सब देखकर हैरान हो जाते हैं। उन्हें भी झटका लगता है कि एक्सपर्ट का जवाब गलत है। फिर दिवित के जाने के बाद बिग बी कहते हैं कि पहली बार शो में ऐसा हुआ है जब एक्सपर्ट का जवाब गलत हुआ होगा। 

केबीसी हो रहा ऑफएयर

बता दें कि केबीसी शो अब इस महीने ऑफएयर होने वाला है। काफी समय से दर्शकों को एंटरटेन करने के बाद अब यह शो नहीं आएगा। इसकी जानकारी देते हुए बिग बी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'केबीसी के दिन अब खत्म होने वाले हैं। यह काफी इमोशनल मोमेंट है। क्रू और कास्ट को काफी मिस किया जाएगा, लेकिन आशा है कि हम सब जल्द ही वापस साथ में आएंगे।'

अब भले ही यह सीजन खत्म हो गया, लेकिन फिर नए सीजन के साथ बिग बी वापस आएंगे। बता दें कि बिग बी इस शो से साल 2000 से जुड़े हैं। साल 2000 से इस शो की शुरुआत हुई। तबसे लेकर अब तक बिग बी ही इस शो को होस्ट करते हैं। बस शो के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। हालांकि शाहरुख को बतौर होस्ट दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आए और फिर चौथे सीजन से बिग बी की वापसी हुई और आज भी वही इस शो को होस्ट कर रहे हैं।

बिग की फिल्में

बिग बी की फिल्मों की बात करें तो लास्ट उनकी फिल्म ऊंचाई रिलीज हुई है जिसे मिक्स रिस्पॉन्स मिला। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया। अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो बिग बी अब फिल्म प्रोजेक्ट के में नजर आएंगे जिसमें प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ वह भी अहम किरदार में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें