Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025It is too early and improper to comapare vaibhav suryavanshi with great sachin tendulkar says vikram rathour ipl

अगले सचिन तेंदुलकर हैं वैभव सूर्यवंशी? महान बल्लेबाज से तुलना पर RR के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने की पते की बात

14 साल के वैभव सूर्यवंशी की आईपीएल में बेजोड़ शतकीय पारी के बाद क्या उनके रूप में भारत को अगला सचिन तेंदुलकर मिल गया है? इस तरह की तुलना को राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने गलत और जल्दबाजी करार दिया है। उन्होंने कहा कि सूर्यवंशी अगर खेल पर फोकस रखेंगे तो लंबे समय तक खेलेंगे।

Chandra Prakash Pandey नई दिल्ली, भाषाTue, 29 April 2025 02:15 PM
share Share
Follow Us on
अगले सचिन तेंदुलकर हैं वैभव सूर्यवंशी? महान बल्लेबाज से तुलना पर RR के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने की पते की बात

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने वैभव सूर्यवंशी को विशेष प्रतिभा करार देते हुए कहा कि अगर वह खेल पर अपना ध्यान केंद्रित रखते हैं तो लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकते हैं। सूर्यवंशी ने सोमवार को 35 गेंदों में सेंचुरी जड़कर 14 साल और 32 दिन की उम्र में आईपीएल के सबसे कम उम्र के शतकवीर बनने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर से तुलना को लेकर कहा कि ऐसा करना न सिर्फ बहुत जल्दबाजी होगी बल्कि अनुचित भी है।

बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी ने ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर और अफगानिस्तान के राशिद खान और करीम जनत जैसे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 11 छक्के और सात चौके लगाए और राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

राठौड़ ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘हम पिछले कुछ महीनों से इसे नेट पर देख रहे हैं, हमें पता था कि वह क्या करने में सक्षम है और वह कौन से शॉट खेल सकता है, लेकिन खचाखच भरे स्टेडियम में और इस तरह की स्थिति में वास्तव में अच्छे गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ ऐसा करना, यह वास्तव में विशेष था।’

उन्होंने कहा, ‘वह एक विशेष प्रतिभा है और इसकी तकनीकी अच्छी है। आज उसने सभी को दिखाया कि वह कितना अच्छा बल्लेबाज है।’

राठौड़ ने कहा, ‘एक 14 साल के बच्चे का इस तरह खेलना निश्चित रूप से उसे खास बनाता है। हमने उसे पहली बार चार महीने पहले देखा था जब वह ट्रायल के लिए आया था। उस दिन से हमें पता था कि हमें कुछ खास मिला है और उसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हमारी है।’

राठौड़ को लगता है कि सूर्यवंशी लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सकते हैं, बशर्ते वह कड़ी मेहनत करते रहें।

उन्होंने कहा, ‘उसने असाधारण पारी खेली। वह गेंद को अच्छी तरह से हिट करता है। उसमें कुछ खास है और अगर वह आगे बढ़ता रहा और कड़ी मेहनत करता रहा, तो वह लंबे समय तक भारत की तरफ से खेल सकता है।’

राठौड़ ने हालांकि कहा कि सूर्यवंशी की तुलना सचिन तेंदुलकर से करना अनुचित होगा जिन्होंने 16 साल की उम्र में भारत की तरफ से पदार्पण किया था।

उन्होंने कहा, ‘ऐसा करना बहुत जल्दबाजी होगी। एक बच्चे की तुलना सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी से करना अनुचित है।’

ये भी पढ़ें:वैभव सूर्यवंशी : लक्ष्मण की पारखी नजरें न होतीं तो यूं न छा पाता 'बेबी बॉस'
ये भी पढ़ें:वैभव सूर्यवंशी; नाम तो सुना ही होगा! छा गया 14 साल का लड़का, दिग्गज हुए फिदा
ये भी पढ़ें:14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शतक से उलट-पलट डाला रिकॉर्ड बुक, देखें लिस्ट

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने भी सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की।

सुदर्शन ने कहा, ‘वैभव ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह जबरदस्त थी और देखने में शानदार थी लेकिन हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। हम सोच रहे थे कि हमने 10 रन अधिक बनाए हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने शुरुआत की और बल्लेबाजी की उससे पता चला कि हम गलत थे और हम थोड़ा और रन भी बना सकते थे।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें