Kapil Sharma slams IndiGo over delayed flight कपिल शर्मा ने इंडिगो को फटकारा, कहा- 'कॉकपिट में पायलट ही नहीं ', Tv Hindi News - Hindustan

कपिल शर्मा ने इंडिगो को फटकारा, कहा- 'कॉकपिट में पायलट ही नहीं '

Kapil Sharma: कॉमेडियन व एक्टर कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। कपिल शर्मा अक्सर सोशल मीडिया पर पर्सनली और प्रोफेशनली अपडेट्स देते हैं। इस बीच उन्होंने इंडिगो को फटकार लगाई है।

Avinash Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 30 Nov 2023 08:03 AM
share Share
Follow Us on
कपिल शर्मा ने इंडिगो को फटकारा, कहा- 'कॉकपिट में पायलट ही नहीं '

कॉमेडियन व एक्टर कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। एक ओर जहां वो इससे प्रोफेशनली कनेक्टिड रहते हैं तो दूसरी ओर पर्सनल लाइफ के अपडेट्स भी देते रहते हैं। ऐसे में बीती रात कपिल शर्मा ने इंडिगो एयलाइन्स को फटकारा है और उनकी सर्विस से हुई परेशानी के लेकर तीन ट्वीट्स किए हैं। कपिल ने इस दौरान दो वीडियोज भी शेयर किए हैं। 

पायलट ट्रैफिक में फंस गया...
कपिल शर्मा ने बैक टू बैक, इंडिगो को लेकर तीन ट्वीट्स किए हैं। पहले ट्वीट में कपिल शर्मा ने लिखा, 'डियर इंडिगो, पहले आपने हमें 50 मिनट का इंतजार करवाया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है। क्या वाकई? हमें 8 बजे उड़ना था और अभी 9.20 हो रहा है, अभी तक कॉकपिट में पायलट ही नहीं है। आपको क्या लगता है कि क्या ये 180 पैसेंजर दोबारा इंडिगो में फ्लाई करेंगे? कभी नहीं...। शेमलेस'
 

हमें दूसरे एयरक्राफ्ट में भेजेंगे... 
इसके बाद कपिल शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि फ्लाइट से लोगों को उतारा जा रहा है। इस वीडियो के साथ कपिल ने कैप्शन में लिखा, 'अब सभी पैसेंजर्स को उतारा जा रहा है और कह रहे हैं कि अब वो हमें दूसरे एयरक्राफ्ट में भेजेंगे... लेकिन हमें दोबारा टर्मिनल भेजा जा रहा है सिक्योरिटी चेक के लिए।'
 

इंडिगो के झूठ की वजह से परेशान...
वहीं कपिल ने अपने तीसरे ट्वीट में एक और वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग इंडिगो के स्टाफ से बात करते दिख रहे हैं, हालांकि कुछ लोग इस दौरान थोड़ा गुस्सा में भी दिख रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में कपिल ने लिखा, 'लोग इंडिगो के झूठ की वजह से परेशान हो रहे हैं.. पैसेंजर्स की लिस्ट में कुछ बुजुर्ग हैं.. कुछ व्हील चेयर्स हैं और कुछ ही की हालत ठीक नहीं है। शेम ऑन यू इंडिगो। '
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।