BR Chopra Mahabharat Bhishma Mukesh Khanna Talked About Serial Set Equipments ethology Chariot बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' की बची है सिर्फ एक निशानी, बाकी सब शूट के बाद फेंक दिया, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBR Chopra Mahabharat Bhishma Mukesh Khanna Talked About Serial Set Equipments ethology Chariot

बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' की बची है सिर्फ एक निशानी, बाकी सब शूट के बाद फेंक दिया

BR Chopra Mahabharat: बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' की शूटिंग कैसे हुई थी? इसके बारे में सिर्फ पढ़ा जा सकता है, देखा नहीं। क्योंकि 'महाभारत' के सेट की कोई भी निशानी को बचाकर नहीं रखा गया है... सिवाए एक के।

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 June 2023 12:10 PM
share Share
Follow Us on
बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' की बची है सिर्फ एक निशानी, बाकी सब शूट के बाद फेंक दिया

रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत को आज भी बहुत पसंद किया जाता है। रामायण या महाभारत पर आधारित किसी भी फिल्म या सीरियल पर विवाद होता है तो लोग रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत का उदाहरण इस तरह पेश करते हैं जैसे ये कोई धारावाहिक नहीं बल्कि तथ्य हो। लोग अपने बच्चों को राम और श्रीकृष्ण की कथा बताने के लिए भी रामानंद सागर की 'रामायण' और बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' दिखाते हैं। लेकिन, दुख इस बात का है कि आज बीआर चोपड़ा द्वारा बनाई गई 'महाभारत' की सिर्फ एक निशानी बची है। 

मुकेश खन्ना ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी खुद बीआर चोपड़ा की कालजयी धारावाहिक ‘महाभारत’ में भीष्म का किरदार निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना ने दी थी। मुकेश खन्ना ने अमर उजाला को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "पितामह भीष्म की तलवार, श्रीकृष्ण का रथ या फिर दुर्योधन का गदा....ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिन्हें निशानी के तौर पर संभालकर रखा जाना चाहिए था। लेकिन, रखा नहीं गया। दरअसल, मुझे लगता है कि उस समण् किसी ने भी इस तरीके से सोचा ही नहीं था। उस समय तो ये सारी चीजें लोगों के लिए एक प्रॉपर्टी थीं जिन्हें शूट के खत्म होने के बाद फेंक दिया गया।"

आज तक मुकेश खन्ना ने संभालकर रखी है एक निशानी 
मुकेश खन्ना ने इंटरव्यू में आगे बताया था, "मैंने शरशय्या (बाणों की शय्या) को आज तक संभाल कर रखा है। जब उस सीन की शूटिंग खत्म हुई तब मैं चोपड़ा साहब के बास गया। मैंने उनसे पूछा, 'अब यह शय्या तो आपके किसी काम की नहीं रही। इसे मैं ले लूं। मैं रोज इस पर तीन-तीन घंटे लेटता था। यह मेरे पास निशानी के तौर पर रहेगी।' चोपड़ा साहब ने कहा, 'ले लो यह तुम्हारी ही तो है'। उसको मैंने वहां से उठाया और 25 साल तक अपनी फैक्ट्री में रखा। फिर मैं उसे अपने ऑफिस में ले आया।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।