Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीsamay raina controversial indias got latent episode ft ranveer allahbadia blocked on youtube after government of india o

रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कॉमेंट वाला एपिसोड यूट्यूब ने किया ब्लॉक, भारत सरकार का एक्शन

  • समय रैना के 'डार्क' कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लैटेंट के लेटेस्ट विवादित एपिसोड को यूट्यूब ने ब्लॉक कर दिया है। यह एक्शन भारत सरकार के आदेश पर लिया गया है। रणवीर इलाहबादिया का कॉमेंट वायरल होने के बाद ट्रोलिंग हो रही थी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील कॉमेंट वाला एपिसोड यूट्यूब ने किया ब्लॉक, भारत सरकार का एक्शन

इंडियाज गॉट लैटेंट के रीसेंट एपिसोड पर हुए बवाल के बाद यूट्यूब से विवादित एपिसोड हटा दिया गया है। समय रैना के कॉमेडी शो पर पॉडकास्टर रणवीर इलाहबादिया और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा आई थीं। दोनों ने शो पर जो बोला उस पर काफी आलोचना हो रही थी। अब यूट्यूब ने भारत सरकार के आदेश के बाद उस एपिसोड को ब्लॉक कर दिया है।

ब्लॉक हो गया एपिसोड

कॉमेडियन समय रैना के कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लैटेंट बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में आ गया है। रीसेंट एपिसोड में रणवीर इलाहबादिया ने मां-बाप पर अश्लील कॉमेंट पर बवाल काफी बढ़ चुका है। इन्फॉर्मेशन ऐंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्ट्री की सीनियर अडवाइजर कंचन गुप्ता ने अपने ऑफिशियल ट्विटर (x) हैंडल से जानकारी दी है कि विवादित एपिसोड हटा दिया गया है। उन्होंने लिखा है, 'इंडिया हैज गॉट लैटेंट का रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील और घटिया कॉमेंट वाला एपिसोड भरत सरकार के आदेश के बाद यूट्यूब से ब्लॉक कर दिया गया है।'

ये भी पढ़ें:मुंबई से असम तक कानूनी पचड़ों में फंसे रणवीर, कहां-कहां FIR; कोर्ट भी पहुंचे लोग

लोग कर रहे शो बंद बैन करने की मांग

कॉमेंट सेक्शन में कई लोग सारे एपिसोड्स को वल्गर बताते हुए इनको ब्लॉक करने की मांग कर रहे हैं। वहीं शो पर बैन लगाने की मांग भी की जा रही है। विवादित एपिसोड की क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं। ट्रोलिंग के बाद रणवीर इलाहबादिया माफी मांग चुके हैं। रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी के खिलाफ मुंबई और गुवाहाटी में रिपोर्ट दर्ज करवाई जा चुकी है।

ये भी पढ़ें:मां-बाप पर रणवीर के अश्लील सवाल से मचा बवाल, लोग- बोले ठरकी का नकाब हट गया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें