Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbeer biceps Ranveer Allahbadia brutally trolled for his controversial comment on parents in samay rain comedy show

मां-बाप पर रणवीर अलाहबादिया के अश्लील सवाल से मचा बवाल, लोग- बोले ठरकी का नकाब हट गया

  • समय रैना के डार्क कॉमेडी शो पर जाना रणवीर अलाहबादिया को भारी पड़ा। भावनाओं में बहकर वह कुछ ऐसा बोल गए जिस पर सोशल मीडिया में उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on
मां-बाप पर रणवीर अलाहबादिया के अश्लील सवाल से मचा बवाल, लोग- बोले ठरकी का नकाब हट गया

पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। हाल ही में वह समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट पर गए थे। यह शो अपनी कॉन्ट्रोवर्शियल कॉमेडी के लिए जाना जाता है। समय के शो पर पहुंचकर रणवीर ने कंटेस्टेंट से 'पेरेंट्स के सेक्स' पर ऐसा सवाल किया कि लोग भड़क गे हैं। लोग अब इस तरह के शोज पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं।

क्या है मामला

इंडियाज गॉट लैटेंट के रीसेंट एपिसोड में रणवीर अलाहबादिया ने एक कंटेस्टेंट के साथ ट्रिकी सवाल पूछा। हालांकि यह सवाल बेहद आपत्तिजनक था। रणवीर ने पूछा, 'क्या आप अपने पेरेंट्स को रोजाना सेक्स करते देखेंगे या एक दिन उनको जॉइन कर लेंगे ताकि ये हमेशा के लिए बंद हो जाए।' रणवीर के इस सवाल से वहां बैठे सारे लोग, यहां तक कि समय रैना भी शॉक्ड रह गए। वह बोले, क्या हो गया रणवीर भाई को? यह सारे पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं। अब सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल है और रणवीर को ट्रोल किया जा रहा है।

रणवीर पर एक्शन की मांग

राइटर स्टोरी टेलर नीलेश मिश्रा ने भी इस तरह के कॉन्टेंट और कॉन्टेंट क्रिएटर्स की आलोचना की है। उन्होंने लिखा है, ठरकी क्रिएटर्स से मिलिए, जो कि हमारे देश की क्रिएटिव इकोनॉमी बना रहे हैं। मुझे यकीन है कि इन लोगों की फॉलोइंग मिलियन्स में होगी। यह कॉन्टेंट अडल्ट कॉन्टेंट की तरह भी डिजाइन नहीं किया गया है। अगर बच्चों के अल्गो में आ गया तो वे भी इसे आसानी से देख सकते हैं। नीलेश मिश्रा ने गुस्सा जताया है कि फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर लोग कुछ भी कर रहे हैं। लोगों ने रणवीर अलाहबादिया को टैग करके नाराजगी जताई है। कुछ लोग रणवीर के खिलाफ एक्शन लेने की मांग भी कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ऐसे शोज पर लोग असली रंग दिखाते हैं। उसका नकाब उतर गया है।

क्या है India's Got Latent

इंडियाज गॉट लैटेंट में समय रैना के साथ कई सिलेब्रिटी जज होते हैं। यहां कंटेस्टेंट अपनी स्किल्स दिखाते हैं। जज उन लोगों को रेट करते हैं और रोस्ट करते हैं। कई बार कंटेस्टेंट्स भी जजेज पर पलटवार कर देते हैं। कंटेस्टेंट को गेस करना होता है कि उन्हें कितना स्कोर मिला होगा। अगर वे सही गेस करते हैं तो जीत जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें