Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRanveer Allahbadia trapped in legal troubles FIR lodged in many places people also reached court India got latent samay

मुंबई से असम तक कानूनी पचड़ों में फंसे रणवीर इलाहाबादिया, कहां-कहां FIR; कोर्ट भी पहुंचे लोग

  • यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ मुंबई और असम में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
मुंबई से असम तक कानूनी पचड़ों में फंसे रणवीर इलाहाबादिया, कहां-कहां FIR; कोर्ट भी पहुंचे लोग

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ मुंबई और असम में एफआईआर दर्ज कराई गई है। लोगों ने सिर्फ रणवीर के खिलाफ ही नहीं, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के अन्य लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, रणवीर ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के लेटेस्ट एपिसोड में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था और माता-पिता के निजी संबंधों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

असम के मुख्यमंत्री का पोस्ट

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा और अन्य का नाम अश्लीलता को बढ़ावा देने के लिए एफआईआर में शामिल किया गया है।

बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट पहुंचा कार्यकर्ता

मुंबई के एक सामाजिक कार्यकर्ता निखिल रूपारेल ने अधिवक्ता अली काशिफ खान देशमुख की मदद से बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना, यूट्यूबर आशीष चंचलानी और ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

यूट्यूब को लिखा पत्र

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट पर संज्ञान लिया है और यूट्यूब को पत्र लिखा है। उत्तर भारतीय मोर्चा (UBM) के भाजपा उपाध्यक्ष नीलोत्पल मृणाल ने कार्रवाई करने के लिए खार पुलिस स्टेशन को एक शिकायत पत्र भेजा है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने किया आग्रह

राष्ट्रीय महिला आयोग ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से आग्रह किया है कि वे सख्त दिशा-निर्देश जारी करें जिससे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को अनुचित या अश्लील कंटेंट को स्ट्रीम करने से रोका जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें