Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Valentine s Special Post For Boyfriend Rocky Jaiswal wishes him Happy Birthday

हिना खान ने बॉयफ्रेंड के लिए शेयर किया पोस्ट, बताया कैसे हुई उनके वैलेंटाइंस डे की शुरुआत?

  • टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने आज यानी वैलेंटाइंस डे के मौके पर अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के लिए पोस्ट किया। उन्होंने इस पोस्ट में बताया कि उनके वैलेंटाइंस डे की शुरुआत कैसे हुई।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
हिना खान ने बॉयफ्रेंड के लिए शेयर किया पोस्ट, बताया कैसे हुई उनके वैलेंटाइंस डे की शुरुआत?

टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना खान कैंसर से जूझ रही हैं। इस मुश्किल घड़ी में हिना खान के साथ उनके बॉयफ्रेंड रॉकी किसी चट्टान की तरह खड़े हैं। वैलेंटाइंस के मौके पर हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड के लिए पोस्ट लिखा। उन्होंने इस पोस्ट में बताया कि वैलेंटाइंस डे के दिन उनके बॉयफ्रेंड का जन्मदिन भी होता है।

हिना खान ने शेयर की तस्वीर

हिना खान ने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में हिना खान ने एक हाथ से अपनी आंख कवर की हुई है। वहीं, दूसरे हाथ में हिना खान फूलों का गुलदस्ता पकड़े हुए हैं। इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के लिए पोस्ट लिखकर उनका धन्यवाद किया है।

हिना खान ने बॉयफ्रेंड के लिए लिखा पोस्ट

हिना खान ने लिखा- “मेरे दिन की शुरुआत ऐसे हुई। वैलेंटाइंस डे उसका बर्थ डे भी होता है, लेकिन वो मुझे सरप्राइज करना कभी नहीं भूलते। वो हमेशा इस प्यार वाले स्पेशल दिन पर मुझे स्पेशल महसूस कराने का प्रयास करते हैं। वो अक्सर कहते हैं कि आपके साथ हर दिन वैलेंटाइंस डे होता है...मेरा घर। मुझे ठीक करने के लिए धन्यवाद। आई लव यू रॉकी जैसवाल”

हिना खान के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने कमेंट किया है। फैंस ने हार्ट और किस इमोजी बनाकर हिना खान पर प्यार लुटाया है। वहीं, ज्यादातर फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। हिना खान के काम की बात करें तो हाल ही में उनकी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज गृहलक्ष्मी रिलीज हुई है। वहीं, वो जल्द ही सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड में अपने बॉयफ्रेंड के साथ पहुंचेंगी।

 

ये भी पढ़ें:हिना खान के लिए बारात लेकर पहुंचे बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल? तेजस्वी बाराती बन नाचीं
ये भी पढ़ें:हिना खान के समर्थन पर रोजलिन खान ने अंकिता लोखंडे को लताड़ा, कहा-अपनी शादी संभाल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें