Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Rocky Jaiswals Wedding Video Goes Viral The Truth Behind It

हिना खान के लिए बारात लेकर पहुंचे बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल? तेजस्वी प्रकाश, निक्की बाराती बन नाचीं

  • सोशल मीडिया पर हिना खान और रॉकी जैसवाल की शादी जैसा दिखने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया। इस वीडियो में तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली को बाराती बन डांस करते देखा जा सकता है। हालांकि, इस वीडियो की सच्चाई कुछ और है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
हिना खान के लिए बारात लेकर पहुंचे बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल? तेजस्वी प्रकाश, निक्की बाराती बन नाचीं

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान पिछले कुछ महीनों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, लेकिन उनकी हिम्मत और जज्बे ने सभी को प्रेरित किया है। इस मुश्किल वक्त में उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल उनके साथ मजबूती से खड़े हैं और हर कदम पर उनका साथ दे रहे हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी लगेगा कि हिना और रॉकी शादी कर रहे हैं।

वायरल वीडियो को देखकर फैंस हैरान

इस वीडियो में हिना खान और रॉकी जैसवाल दूल्हा-दुल्हन की तरह सजे-धजे नजर आ रहे हैं। माहौल भी किसी ग्रैंड शादी जैसा लग रहा है। वीडियो में तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली बारातियों की तरह नाचते हुए दिख रहे हैं और सीनियर एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी दोनों की आरती उतारकर उनका स्वागत करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस कमेंट में दोनों को शादी की बधाई दे रहे हैं। लेकिन वीडियो की असलियत इनकी शादी नहीं बल्कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का एक खास एपिसोड है जिसमें हिना और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी का स्वागत किया गया है।

रॉकी ने दिया हिना का साथ

हिना खान और रॉकी जैसवाल कई सालों से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने शादी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, रॉकी हमेशा हिना के हर अच्छे और बुरे वक्त में उनके साथ खड़े रहे हैं। कुछ दिनों पहले, हिना ने अपने सोशल मीडिया पर रॉकी के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे रॉकी ने उनकी मुश्किल घड़ी में उनका हौसला बढ़ाया। तस्वीरों में रॉकी को हिना के पैर की मालिश करते हुए देखा गया था। एक्ट्रेस के पोस्ट के बाद फैंस दोनों की शादी होते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें