Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRozlyn Khan Slams Ankita Lokhande for Supporting Hina Khan says apni shadi sambhalo

हिना खान के समर्थन पर रोजलिन खान ने अंकिता लोखंडे को लताड़ा, कहा-अपनी शादी संभालो

रोजलिन खान ने अंकिता लोखंडे पर तीखे वार किए हैं। उन्होंने एक्ट्रेस पर सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर पब्लिसिटी बटोरने का आरोप लगाया। साथ ही खुद की शादी संभालने की सलाह दी।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
हिना खान के समर्थन पर रोजलिन खान ने अंकिता लोखंडे को लताड़ा, कहा-अपनी शादी संभालो

ushaटीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे हाल ही में कैंसर से जूझ रही हिना खान के समर्थन में आईं थीं। एक्ट्रेस ने रोजलिन खान पर वार करते हुए उन्हें चीप कहा था। अब रोजलिन खान को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने अंकिता पर तीखा हमला बोला। रोजलिन ने बयान जारी कर कहा कि अंकिता को बिना सच जाने हिना का समर्थन नहीं करना चाहिए और इस विवाद से खुद को दूर रखना चाहिए। उन्होंने इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत का नाम भी इस्तेमाल किया है।

रोजलिन ने कहा, "अंकिता लोखंडे को इस मामले में दखल देने की कोई जरूरत नहीं है। अगर वह हिना की दोस्त हैं, तो क्या सिर्फ दोस्ती के नाते बिना सच्चाई जाने किसी का साथ देंगी? आखिर अंकिता को कैंसर के बारे में कितना पता है? क्या वह एक स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर से ज़्यादा जानती हैं?" इतना ही नहीं, रोजलिन ने अंकिता पर सुशांत सिंह राजपूत के नाम का इस्तेमाल कर पब्लिसिटी बटोरने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "अंकिता हमेशा से पब्लिसिटी की भूखी रही हैं। बिग बॉस में भी उनकी कोई अपनी पहचान नहीं थी, इसलिए उन्होंने सुशांत का नाम नेशनल टीवी पर उछाला। जब वह शो में अपने पति के साथ थीं, तो सुशांत का नाम लेने की जरूरत क्या थी? अब हिना के समर्थन में आकर वह सिर्फ सुर्खियों में बने रहने की कोशिश कर रही हैं।"

ankita rozlyn

रोजलिन खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी अंकिता लोखंडे पर कटाक्ष किया। उन्होंने लिखा, "बहन, कीमो की स्पेलिंग तो ठीक से लिख लेती। आगे लिखा,"कुछ दिन पहले मैंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जहां मैंने बताया था कि कैसे ये टीवी एक्ट्रेसेस अपने फैन पेज का इस्तेमाल कर मेरे वीडियो को रीशेयर कर मुझे ट्रोल कर रही हैं और परेशान कर रही हैं। अब अंकिता लोखंडे ने भी इसमें कूदकर मेरी इमेज खराब करने की कोशिश की है। हिना का कैंसर कैंसर और मेरा कैंसर टाइम पास?? मैं सिर्फ एक महिला को एक्सपोज कर रही थी, लेकिन दूसरी फ्री में आ गई। लेकिन इसे इग्नोर करते हैं। अब ये हमको कैंसर पर ज्ञान देंगी, जिनको खुद की शादी को संभालने के लिए ज्ञान की जरूरत है।"

इससे पहले अंकिता लोखंडे ने रोजलिन के बयान को ‘चीप’ बताते हुए हिना का समर्थन किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोजलिन के एक इंटरव्यू का वीडियो शेयर किया और लिखा, "कोई इतना गिरा हुआ कैसे सोच सकता है, यह बहुत ही सस्ता है! हिना बहुत बहादुरी से इस लड़ाई को लड़ रही हैं और मैं यह इसलिए कह रही हूं क्योंकि मुझे पता है। विक्की कुछ दिन पहले अस्पताल में हिना से मिला था, जहां वह कीमोथेरेपी ले रही थी और वहां रॉकी भी था। विक्की ने मुझसे कहा कि उसे हिना को उस हालत में देखकर रोना आ गया। हिना, तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो और हमेशा रहोगी!" इस पूरे विवाद ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जहां लोग हिना खान के समर्थन में खड़े हैं, तो कुछ रोजलिन के बयानों पर भी सवाल उठा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें