Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीHina Khan Faking Stage 3 Breast Cancer Claims Rozlyn Khan Shares Medical Report says maafi mang lo

हिना खान ने स्टेज 3 कैंसर को लेकर बोला झूठ? मेडिकल रिपोर्ट शेयर कर रोजलिन ने किया दावा

  • एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जूझ रही हैं। वहीं, पिछले कुछ वक्त से एक्ट्रेस रोजलिन खान दावा कर रही हैं कि हिना लाइमलाइट के लिए स्टेज 3 कैंसर का झूठ बोल रही हैं। अब एक्ट्रेस ने इस दावे के साथ एक मेडिकल रिपोर्ट शेयर की है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
हिना खान ने स्टेज 3 कैंसर को लेकर बोला झूठ? मेडिकल रिपोर्ट शेयर कर रोजलिन ने किया दावा

एक्ट्रेस रोजलिन खान पिछले कुछ वक्त से दावा कर रही हैं कि हिना खान कैंसर स्टेज 3 को लेकर झूठ बोल रही हैं। अब अपने इस दावे के साथ उन्होंने एक मेडिकल रिपोर्ट शेयर की है। उन्होंने दावा किया है कि ये मेडिकल रिपोर्ट हिना खान की है। उन्होंने रिपोर्ट शेयर करते हुए कहा कि हिना खान को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने लाइमलाइट के लिए झूठ बोला। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि हम समझें कि ये सेलेब्स लाइमलाइट में रहने के लिए किसी भी चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हिना खान को बताया झूठा

रोजलिन खान ने रिपोर्ट्स शेयर करते हुए दावा किया है कि हिना खान ने स्टेज 3 कैंसर होने की बात झूठ कही है। एक्ट्रेस को असल में स्टेज 2 कैंसर है। रोजलिन ने लिखा- "अब यह समझने का वक्त है कि मशहूर हस्तियां सुर्खियों में रहने के लिए कुछ भी कर सकती हैं...मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि स्टेज 3 कैंसर की बात बढ़ा चढ़ा कर लोगों का ध्यान खींचने के लिए की गई। ठीक होता कि अगर वो कहतीं कि उन्हें स्टेज 2 कैंसर है...हमारे लिए कैंसर कैंसर है! पर तब हिम्मत कैसे दिखती?? मैं ठीक थी कि जल्दी पता चलने से जल्दी रिकवरी होती है और व्यक्ति तेजी से काम पर वापस जा सकता है। हम सबने हिना के केस में ये सब नोटिस किया, उनकी जल्द रिकवरी और बाकी सब क्योंकि वो आसान ट्रीटमेंट था..."

रोजलिन बोलीं हिना को माफी मांगनी चाहिए

उन्होंने आगे लिखा, " कैंसर मरीज/सर्वाइवर द्वारा गलत जानकारी उन लोगों के लिए अपमानजनक है जो वास्तव में स्टेज 3 ट्रिपल नेगेटिव से पीड़ित हैं..! अब तो सामने से आकर पब्लिक में माफी मांग लो। मैं आपकी ट्रेजेडी के लिए बहुत दुखी हूं। आप कितनी अवसरवादी हैं! अपनी टारगेटेड थेरेपी जारी रखें, शारीरिक रूप से ठीक हो जाएं, मुझे आशा है कि आपके दिमाग का कैंसर भी ठीक हो जाएगा"

 

ये भी पढ़ें:अंकिता लोखंडे के खिलाफ दायर हुआ मानहानि का मुकदमा, रोजलिन खान को कहा था ‘चीप’
ये भी पढ़ें:हिना की कैंसर जर्नी को दिखावा बताने वाली रोजलिन ने की सुसाइड की कोशिश?

रिपोर्ट शेयर करने के साथ रोजलिन ने रिपोर्ट पढ़ने का तरीका भी समझाया है। बता दें, रोजलिन खान पिछले कुछ वक्त से ऐसे दावे कर रही हैं। कुछ वक्त पहले उनके इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर हुई थी जिसमें दावा किया गया था कि हिना खान के लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं और उन्होंने लगभग अपनी जान लेने की कोशिश की थी। हिना खान ने पिछले साल फैंस को बताया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें