Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAfter Accusing Hina Khan Team of Harassment Actress Rozlyn Khan attempts suicide trolled actress for cancer sympathy

हिना की कैंसर जर्नी को दिखावा बताने वाली रोजलिन ने की सुसाइड की कोशिश? लगाए गंभीर आरोप

  • एक्ट्रेस रोजलिन खान ने हिना पर कैंसर का दिखावा करने का आरोप लगाया था। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी पर एक पोस्ट री-शेयर किया है। पोस्ट में दावा किया गया है कि बीती रात रोजलिन ने अपने आप को मारने की कोशिश की।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 Feb 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
हिना की कैंसर जर्नी को दिखावा बताने वाली रोजलिन ने की सुसाइड की कोशिश? लगाए गंभीर आरोप

टीवी एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जूझ रही हैं। उनके फैंस काफी परेशान हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। हिना की कैंसर से इस लड़ाई के बीच एक्ट्रेस रोजलिन खान ने हिना खान पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना है कि हिना खान कैंसर का दिखावा कर रही हैं। इन आरोपों के बीच रोजलिन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक हैरान करने वाला पोस्ट शेयर किया। उस पोस्ट के मुताबिक हिना खान पर किए कमेंट्स के बाद उन्हें ट्रोलिंग और परेशान किया जा रहा है। इस वजह से उन्होंने मंगलवार को आत्महत्या करने की कोशिश की।

रोजलिन ने की आत्महत्या की कोशिश?

रोजलिन ने इंस्टाग्राम पर अपने एक रिश्तेदार के पोस्ट को री-शेयर किया है। उस पोस्ट में लिखा है- कल रात मेरी छोटी को बहुत बुरा ब्रेकडाउन हुआ था, मुझे उसे आत्महत्या करने से रोकना पड़ा...! कृपया उसे अकेला छोड़ दें..! इस पोस्ट को री-शेयर करते हुए रोजलिन ने लिखा पिछली रात आपको परेशान करने के लिए माफ करना।

रोजलिन खान पोस्ट

रोजलिन ने पोस्ट में क्या लिखा

इसके बाद रोजलिन ने एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में रोजलिन ने लिखा- "कल रात किसी ने मुझे सच में परेशान किया...मेरे अपने उतार-चढ़ाव हैं, मेरे अपने ब्रेकडाउन्स हैं। मैं इस ट्रोलिंग और कॉल्स का प्रेशर नहीं झेल सकती, मेरा प्रोफेशनल नंबर बंट गया है...मैं तुरंत इस नंबर को बदल नहीं सकती हूं...प्लीज इसे अभी और यहीं रोक दीजिए...! अब ये हद से ज्यादा हो रहा है।"

रोजलिन खान का पोस्ट
ये भी पढ़ें:हिना की कैंसर जर्नी को रोजलिन ने फिर बताया पब्लिसिटी, बोलीं- विदेश में घूमना…
ये भी पढ़ें:एक्ट्रेस रोजलिन ने हिना खान की कैंसर जर्नी को बताया पीआर प्लानिंग

 

रोजलिन ने हिना पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें, इन दो पोस्ट से पहले रोजलिन ने कुछ पोस्ट शेयर किए हैं। इन पोस्ट में उन्होंने लिखा कि हिना खान की तरफ से कोई उन्हें परेशान कर रहा है। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा- मैं झूठ नहीं बोल रही हूं। एक शख्स है हिना खान की तरफ से, उसने मेरे वॉइस रिकॉर्ड लिए हैं, मेरा मोबाइल फोन में प्रूफ हैं। वो मुझे लगातार कॉल कर रहा है...इनमें से कुछ नंबर्स नेपाल और सिंगापोर के हैं...। रोजलिन ने दावा किया कि उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया जा रहा है क्योंकि उन लोगों को डर है। उन्होंने कहा कि अगर मैं मर जाऊं तो मेरा फोन चेक करना। हिना ने इस शख्स को रिश्वत दी है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मैं इन सबसे निपटने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन अगर मैं मृत पाई जाती हूं तो इन सबको अरेस्ट कर लीजिएगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें