Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRozlyn Khan has taken legal action against fellow actor Ankita Lokhande filing a defamation lawsuit hina khan comment

अंकिता लोखंडे के खिलाफ दायर हुआ मानहानि का मुकदमा, रोजलिन खान को कहा था ‘चीप’

  • Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे कानूनी पचड़ो में फंसती नजर आ रही हैं। दरअसल, टीवी एक्ट्रेस रोजलिन खान ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
अंकिता लोखंडे के खिलाफ दायर हुआ मानहानि का मुकदमा, रोजलिन खान को कहा था ‘चीप’

एक्ट्रेस रोजलिन खान ने अंकिता लोखंडे के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। दरअसल, रोजलिन ने एक इंटरव्यू के दौरान हिना खान के कैंसर काे पब्लिसिटी स्टंट बताया था। ऐसे में अंकिता ने रोजलिन का इंटरव्यू इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर उन्हें खरीखोटी सुनाई थी। अंकिता ने रोजलिन को ‘चीप’ कहा था। इतना ही नहीं, ये भी बताया था कि जब उनके पति और बिजनेस मैन विकी जैन, हिना से मिलने गए थे तब क्या हुआ था।

रोजलिन ने क्यों दायर किया मुकदमा?

रोजलिन ने इंस्टाग्राम पर दस्तावेज शेयर कर मुकदमा दायर करने के पीछे का कारण बताया। रोजलिन ने लिखा, “मैंने हिना खान के 15 घंटे की सर्जरी और इलाज में आई मुश्किलों पर सवाल उठाए। हिना ने तो मेरे सवालों के जवाब नहीं दिए, अस्पताल ने भी पेशेंट की सीक्रेसी को फॉलो करते हुए चुप रहना बेहतर समझा, लेकिन अनजान लोग मुझे धमकी दे रहे हैं। मेरे पेज पर गंदे कमेंट्स करने के लिए कई बॉट सेट किए जा रहे हैं। एक्ट्रेस के फैन पेज मुझे ट्रोल करने के लिए मेरे वीडियोज शेयर कर रहे हैं। इसलिए मेरे पास पुलिस स्टेशन को खबर करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था।”

अंकिता लोखंडे को लताड़ा

रोजलिन ने आगे लिखा, “अंकिता लोखंडे ने रिएलिटी चेक करने की बजाए मेरे कैरेक्टर पर सवाल उठाए। हैरानी की बात तो ये है कि इतने बड़े तमाशे के बाद भी सो कॉल्ड शेरनी ये नहीं बता पा रही है कि वो ऐसी कौन-सी सर्जरी करवा रही हैं जिसमें उन्हें 15 घंटे लगते हैं? वो कीमोथैरेपी और सुपर मेजर सर्जरी के बाद स्कूबा डाइविंग, स्नो स्लाइडिंग और अन्य स्टंट कैसे शूट कर पा रही हैं?”

अंकिता ने रोजलिन को कहा था चीप

अंकिता ने लिखा था, “कोई इतना नीच कैसे गिर सकता है? हे भगवान! ये तो बहुत चीप है! आपकी जानकारी के लिए बता दूं मैडम, यह लड़की, हिना खान, बहुत बहादुरी से कैंसर से लड़ रही है। मैं ये बात इतने दावे से इसलिए कह पा रही हूं क्योंकि मुझे यह पता है। कुछ दिन पहले विकी की अस्पताल में हिना से मुलाकात हुई थी। हिना वहां रॉकी के साथ थीं और अपनी कीमोथैरेपी करवा रही थीं। विकी ने मुझे बताया कि उन्होंने जब हिना की हालत देखी थी तब उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। हिना, तुम बहुत मजबूत हो, हमारी शेर खान! भगवान तुम्हारा भला करे।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें