Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDid Abhishek Malhan Indirectly Take A Dig At Elvish Yadav For Buying Rent Cars

क्या अभिषेक मल्हान ने इशारों-इशारों में उड़ाया एल्विश यादव का मजाक? कहा- भाड़े पर गाड़ी चलाने के बाद फिर...

अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव को आपने बिग बॉस ओटीटी 2 में देखा होगा। शो में दोनों का भाईचारा टैग काफी वायरल हुआ था, लेकिन अब वो भाईचारा दिखता नहीं है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 May 2024 07:29 AM
share Share
Follow Us on

अभिषेक मल्हान, बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आए थे जिसके विनर एल्विश यादव थे। शो में पहले तो एल्विश और अभिषेक के बीच अच्छी दोस्ती दिखी थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच अनबन होने लगी थी। शो के बाहर भी कई बार दोनों के बीच ज्यादा बॉन्ड नहीं दिखा। अब अभिषेक ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर लोगों को लग रहा है कि बिना नाम लिए उन्होंने एल्विश का मजाक बनाया है।

भाड़े पर गाड़ी लेने वालों का बनाया मजाक

दरअसल, वीडियो में आप देखेंगे कि अभिषेक वीडियो में किसी दूसरे यूट्यूबर के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों स्टाइलिश वॉक करते हैं, सनग्लासेस पहने और फिर एक पुरानी बाइक को धक्का मारते हुए लेकर जाते हैं। इस वीडियो को शेयर कर अभिषेक ने लिखा कि 6 महीने भाड़े की गाड़ी चलाने के बाद यूट्यूबर्स। इस वीडियो को शेयर कर अभिषेक ने कैप्शन में लिखा, सच्ची घटना पर आधारित।

क्या एल्विश पर साधा निशाना

बता दें कि कुछ समय पहले जब एल्विश गिरफ्तार हुए थे स्नेक वेनम केस में तब उनके पैरेंट्स ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जो वीडियोज में महंगी गाड़ी दिखाते हैं वो रेंट लेकर आते हैं। उन्हें खरीदते नहीं हैं। यही वजह है कि फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि कहीं अभिषेक का यह वीडियो एल्विश के लिए तो नहीं।

बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद एल्विश और अभिषेक शो टेम्पटेशन आइलैंड में नजर आए थे बतौर गेस्ट। वहीं कुछ दिनों पहले प्लेग्राउंड सीजन 3 में जहां एल्विश बतौर जज थे, उसमें अभिषेक भी आए थे। शो में दोनों ने खूब मस्ती की और एक-दूसरे की खूब टांग भी खींची।

दोनों अब अपने-अपने काम में बिजी हैं। एल्विश के कई गाने आ चुके हैं। इसके अलावा उनकी एक सीरीज भी आई थी गुड़गांव। वहीं अभिषेक के भी कई गाने आ चुके हैं जिसमें से एक जिया शंकर और एक मनीषा रानी के साथ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें