Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Why Armaan Malik slapped Vishal Pandey Shameful Video Comes Out

BB OTT 3: अरमान ने क्यों मारा विशाल को थप्पड़? कृतिका को 'भाभी' बोलकर पीछे कर रहे थे ऐसी बातें

  • Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिका और विशाल पांडे के झगड़े के बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है, लेकिन इसी बीच इंटरनेट पर विशाल का यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 July 2024 09:15 PM
share Share
Follow Us on

Why Armaan Slapped Vishal: बिग बॉस ओटीटी 3 में खिलाड़ी लगातार एक दूसरे की निजी जिंदगी पर कीचड़ उछाल रहे हैं। जीत के लिए हर कंटेस्टेंट लिमिटलेस कोशिशें कर रहा है और इसी बीच अरमान मलिक के विशाल पांडे को थप्पड़ मारने की खबर सामने आई है जिसने सभी को चौंका दिया है। यह जानते हुए कि बिग बॉस हाउस में किसी भी कंटेस्टेंट पर हाथ उठाना गलत है, आखिर क्यों अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ मारा होगा? यह वो सवाल है जिसका जवाब हर कोई जानना चाहता है, और अब एक वीडियो सामने आया है जिसे अरमान के विशाल को थप्पड़ मारने की वजह बताया जा रहा है।

अरमान ने इसलिए मारा था थप्पड़?

अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ क्यों मारा इस सवाल का जवाब इस वीडियो को बताया जा रहा है। बिग बॉस से जुड़ी खबरें पोस्ट करने वाले एक सोशल मीडिया पोर्टल पर एक वीडियो आया है जिसमें विशाल पांडे और लव कटारिया साथ बैठे बातें कर रहे हैं। वहीं उनके सामने अरमान मलिक की पत्नी कृतिका मलिक टहल रही हैं और विशाल पांडे अजीब नजरों से कृतिका को ऊपर से नीचे तक घूर रहे हैं। कुछ पल रुककर विशाल कृतिका से कहते हैं, "आप मेकअप के बिना ज्यादा अच्छी लगती हो भाभी। सही बोल रहा हूं।" लेकिन इसके बाद जो होता है वो काफी शॉकिंग है।

कृतिका के बारे में क्या बोले विशाल?

कुछ पल बाद इसी वीडियो में विशाल पांडे लव कटारिया से कहते हैं कि एक चीज के लिए गिल्टी हूं मैं यहां पर। बता नहीं सकता। तब लव कटारिया उनसे पूछते हैं कि अरे बता तो सही, किस चीज के लिए गिल्टी है? तब विशाल पांडे ने कहा- कान में बता सकता हूं। इसके बाद लव कटारिया अपना कान विशाल के करीब लाते हैं और फिर विशाल कुछ ऐसा कहते हैं जिसे सुनकर बहुत से लोगों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाएगा। कोई हैरत नहीं कि अरमान मलिक को भी अपनी पत्नी के बारे में ऐसी बात सुनकर बहुत गुस्सा आया होगा और चीजें आउट ऑफ कंट्रोल चली गई होंगी।

विशाल पांडे पर फूटा लोगों का गुस्सा

विशाल पांडे ने लव कटारिया के कान में कहा- भाभी सुंदर लगती हैं। यह सुनकर लव कटारिया से भी रहा नहीं गया और कहा- अबे कुत्ते। इसके आगे भी लव कटारिया और विशाल पांडे को कृतिका मलिक के बारे में भाभी-भइया वाला एंगल पकड़कर मजाक करते और हंसते देखा जा सकता है। इस वीडियो पर लोगों ने भी काफी गुस्सा दिखाया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- थप्पड़ मारने के लिए अरमान मलिक पर केस करना चाहिए। तो वहीं बहुत से लोगों ने विशाल पांडे पर ही गुस्सा किया है और उनकी ऐसी सोच को धिक्कारा है।

ये भी पढ़ें:मेकर्स ने पानी की तरह बहाया था पैसा, लेकिन लागत तक नहीं निकाल पाईं ये फिल्में
ये भी पढ़ें:अरमान मलिक का एविक्शन पक्का? विशाल पांडे को मारा जोरदार थप्पड़
ये भी पढ़ें:बिग बॉस: रिपीट होगा अभिषेक-ईशा वाला चैप्टर? आ रही है इस कंटेस्टेंट की गर्लफ्रेंड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें