Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 to Bring Sai Ketan Rao Rumoured girlfriend Shivangi Khedkar on Weekend ka Vaar

Bigg Boss OTT 3: रिपीट होगा अभिषेक-ईशा वाला चैप्टर? शो में आ रही है सई केतन राव की गर्लफ्रेंड

Bigg Boss OTT 3: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी 3 के इस वीकेंड का वार में काफी कुछ नया होने वाला है। हो सकता है कि दर्शकों को कुछ ऐसा देखने मिले जो वह पहले ही देख चुके हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 6 July 2024 04:48 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में ड्रामा और कॉम्पटिशन का लेवल भी अलग ही हाइट पर जाता दिखाई पड़ रहा है। तीसरे हफ्ते के लिए कुल 8 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है जिनमें अरमान मलिक, दीपक चौरसिया, सई केतन राव और सना सुल्ताना जैसे नाम भी शामिल हैं। एक तरफ जहां इनमें से किसी एक की शो से छुट्टी होने की खबर है वहीं दूसरी तरफ एक नई कंटेस्टेंट जल्द ही घर में कदम रख सकती है।

शो में आएगी सई की कथित गर्लफ्रेंड

खबर है कि मेकर्स बिग बॉस ओटीटी 3 में भी बिग बॉस 17 जैसा ही मसाला ला सकते हैं क्योंकि इस बार वीकेंड का वार में सई केतन राव की कथित गर्लफ्रेंड शिवांगी खेदकर की एंट्री हो सकती है। बिग बॉस से जुड़ी खबरें जारी करने वाले एक सोशल मीडिया हैंडल ने बताया है कि शिवांगी अपने बॉयफ्रेंड सई को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस ओटीटी 3 वीकेंड का वार में आ सकती हैं, लेकिन इतिहास गवाह रहा है कि जब-जब इस तरह के समीकरण बने हैं तो बिग बॉस में तमाशा घटने की बजाए बढ़ा ही है।

शिवांगी की एंट्री से होगा तगड़ा ड्रामा?

खबर है कि सई केतन अपनी गर्लफ्रेंड को देखकर भावुक हो जाएंगे और इसके बाद घर के बाकी सदस्य उन्हें संभालेंगे। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि शिवांगी की एंट्री किस तरह घर के सदस्यों की आपस की इक्वेशन को प्रभावित करेगी। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3 में अबकी बार एविक्शन और नए खिलाड़ियों की एंट्री का सिलसिला काफी तेजी से बढ़ रहा है। जहां एक तरफ हर फैन अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर भी इन्फ्लुएंसर्स ने अपने फेरविट चुन लिए हैं।

फैंस को वाइल्ड कार्ड का भी इंतजार

जहां एक तरफ जोगिंदर यादव खुलकर शिवानी कुमारी के सपोर्ट में आ गए हैं वहीं बाकी सेलेब्रिटीज भी अपने-अपने फेवरिट खिलाड़ियो के साथ खड़े हैं। देखना होगा कि बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार की ट्रॉफी किसके नाम रहती है, लेकिन उससे पहले वाइल्ड कार्ड वाला एक्शन होना बाकी है। माना जा रहा है कि मेकर्स वाइल्ड कार्ड के तौर पर किसी बड़े खिलाड़ी को ला सकते हैं।

ये भी पढ़ें:इत्तेफाक नहीं है अनुज का अमेरिका नहीं जाना, अनुपमा को बड़ा हिंट देगी किंजल
ये भी पढ़ें:डिंपी की सुहागरात में वनराज करेगा घटिया हरकत, खुलवाएगा कमरे का दरवाजा और...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें