Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Shivani Kumari Share Her Life Heartfelt Story Infront Of Naezy In Anil Kapoor Show Watch Video

Bigg Boss OTT 3: शिवानी कुमारी ने खोला अपनी जिंदगी का सच, कहा- मेरे जीजा मेरे घर में रहते हैं और मुझे ही उनके...

  • 'बिग बॉस ओटीटी 3' का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें शिवानी कुमारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। उनकी बात सुनकर नैजी उनकी तारीफ करते दिखे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 June 2024 06:03 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' की शुरुआत 21 जून से हो चुकी है। शो में इस बार अनिल कपूर बतौर होस्ट नजर आ रहे हैं। इस बार 'बिग बॉस ओटीटी 3' में टीवी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स, पत्रकार, रैपर, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरके साथ बॉक्स ने एंट्री मारी हैं। ऐसे में अब शो का पहला एलिमिनेशन भी हो गया है। शो से नीरज गोयत को बाहर कर दिया गया। ऐसे में शो से लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही है। इसी बीच 'बिग बॉस ओटीटी 3' का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें शिवानी कुमारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। उनकी बात सुनकर नैजी उनकी तारीफ करते दिखे।

शिवानी अकेले संभालती हैं पूरा घर

यूपी की रहने वाली शिवानी कुमारी का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें वो अपनी फैमिली को लेकर बात करती नजर आ रही हैं। शिवानी प्रोमो में रैपर नैजी से कहती हैं, 'बचपन से पिता भी नहीं हैं, एक भी भाई भी नहीं हैं। पूरा घर का खर्चा मुझे ही चलाना पड़ता है। मेरे जीजा जी इधर ही रहते हैं गांव में मेरी मम्मी के साथ। जीजा जी तो कुछ करते नहीं, उनके छह बच्चे हैं मुझे ही पालने पड़ते हैं। हम ही उनको पढ़ा रहे हैं जो भी खर्चा उनका होता है हम ही दे रहे हैं।'

 

ये भी पढ़ें:शिवानी कुमारी बोलीं- पापा के जाने के बाद परिवार के लोगों ने मम्मी के साथ…

22 साल की उम्र में बहुत जिम्मेदारी है

इसके बाद शिवानी कहती हैं, '22 साल की उम्र में घर की जिम्मेदारी, बहुत बड़ा काम होता है।' शिवानी की बात सुनकर नैजी कहते हैं कि अच्छा है फिर तो तुम बहुत जिम्मेदार इंसान हो। इस पर शिवानी कहती हैं कि जिम्मेदारी तो बहुत है। इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर शिवानी की तारीफ कर रहे हैं और उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। इस वीडियो को अब तक काफी व्यूज मिल चुके हैं।

 

ये भी पढ़ें:एल्विश ने साई केतन को दी सरेआम धमकी, कहा- कटारिया से दूर रहना वरना…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें