Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Elvish Yadav Yadav Warns Sai Ketan Rao For Misbehave With Lovekesh Kataria In Anil Kapoor Show

Bigg Boss OTT 3: एल्विश यादव ने साई केतन को दी सरेआम धमकी, कहा- कटारिया से सही से पेश आना वरना शो के बाहर...

  • बिग बॉस के घर में एक्टर साई केतन राव और लवकेश कटारिया के बीच काफी पंगा देखा सकता है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुए था, जिसमें साई लव का हाथ पकड़कर उसे खींचते दिखे थे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 June 2024 04:19 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' इस वक्त ओटीटी पर धमाल मचा रहा है। ये शो 21 जून से शुरू हो चुका है। वहीं, शो से पहले कंटेस्टेंट को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। ये कोई और नहीं बल्कि बॉक्स नीरज गोयत हैं। ऐसे में अब शो में 15 कंटेस्टेंट बचे हैं और सभी के बीच जीत को लेकर कांटे की टक्कर है। ऐसे में कंटेस्टेंट अब जबानी लड़ाई के बाद हाथापाई पर उतर आए हैं। घर में साफ दिख रहा है कि कौन किसे पसंद कर रहा है और कौन नहीं। वहीं, बिग बॉस के घर में एक्टर साई केतन राव और लवकेश कटारिया के बीच काफी पंगा देखा सकता है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुए था, जिसमें साई लव का हाथ पकड़कर उसे खींचते दिखे थे। इस वीडियो को देखकर लव के दोस्त एल्विश यादव का गुस्सा सातवें आसमान है। उन्हें सरे आम साई को धमकी दे डाली।

एल्विश ने दी साई केतन को सरेआम धमकी

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एल्विश अपने खास दोस्त और बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया को सपोर्ट करते और साईं केतन राव को धमकी देते नजर आए। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एल्विश यादव कहते हैं, 'एक क्लिप देखी जो कि साई केतन राव की थी, जिसमे वो कटारिया से लड़ाई करता दिख रहा है। वो कटारिया के गाल पर थप्पड़ मार रहा है। इसके बाद जैसे ही कटारिया उठा तो उसका हाथ खींचता है।'

 

हमारे भाई से थोड़ा सही से पेश आना...

इसके बाद एल्विश इसी वीडियो में आगे कहते हैं, 'ये क्लिप मैंने वीडियो में देखी थी। मैंने सोचा भाई इसकी इतनी मजाल कैसे हो गई छोरे की। चलो भाई कटारिया ने उस तरह से रिस्पांस नहीं किया हम तो बाहर से क्या ही कर सकते हैं। गेल चल रहा है अंदर की चीजें न हम बाहर ला सकते हैं न बाहर की अंदर। बस इतना याद रखना कि बिग बॉस के बाहर भी जिंदगी है साई केतन राव। बस हमारे भाई से थोड़ा सही से पेश आना। वो तो चलो अंदर-अंदर की बात हो गई बाहर मत करना ये सब।' बता दें कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एल्विश के इस वीडियो को एडिटेड वीडियो बता रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें:तहलका की पत्नी ने अरमान की दो शादी को लेकर कहा- हमारी सभ्यता नहीं है कि हम...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें