Bigg Boss OTT 3: शिवानी ने किया चौंका देने वाला खुलासा, बोलीं- पापा के जाने के बाद परिवार के लोगों ने मम्मी के साथ…
- Bigg Boss OTT 3 Shivani Kumari: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की शिवानी कुमारी इमोशनल हो गईं। उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर अपने परिवार के बारे में बताया।
‘बिग बॉस ओटीटी-3’ के सदस्य अपनी-अपनी कहानियां सुनाकर दर्शकों को इमोशनल कर रहे हैं। पहले पायल मलिक ने अरमान मलिक और कृतिका मलिक की शादी का किस्सा बताया। फिर सना मकबूल ने रोते हुए अपनी बीमारी के बारे में बताया। वहीं अब शिवानी कुमारी ने अपने स्ट्रगल को याद किया है। शिवानी ने बताया कि उनके पिता की मौत के बाद उनकी मां ने कई सालों तक कोर्ट के चक्कर लगाए थे। क्यों? पढ़िए।
दो-दो दिनों तक रहते थे भूखे- शिवानी
शिवानी इमोशनल हो गईं। शिवानी ने नैजी से कहा, ‘मैंने संघर्ष देखा है। मुझे तो मेरे घर में खाना तक नहीं मिलता था। दो-दो दिनों तक हम भूखे रहते थे।' नैजी ने पूछा, ‘ऐसा कब था?’ इसका जवाब देते हुए शिवानी बोलीं, ‘मेरे पिता की मौत हो गई थी। मैं बहुत छोटी थी। मैं एक साल की थी। पापा के जाने के बाद परिवार के लोगों ने मम्मी के साथ बहुत बुरा किया। उन्होंने मम्मी के ऊपर मुकदमा लगा दिया। वो बोले कि इनकी तो लड़कियां हैं, ये खेत कैसे संभालेंगे, खेत तो चाचा के लड़कों को मिलना चाहिए। मम्मी बोली, क्यों लड़कियों का कोई हक नहीं है क्या?’
बचपन में दूध की जगह पानी पी-पीकर पेट भरती थीं शिवानी
शिवानी इमोशनल हो गईं। शिवानी ने आगे कहा, ‘15 साल तक मम्मी मुकदमा लड़ी। बचपन में बच्चा दूध पीता है, लेकिन हम पानी से बिस्कुट खाते थे। इतने पैसे ही नहीं थे कि मेरी मम्मी मेरे लिए दूध लेकर आए। आज मेरे घर में दो-दो भैंस हैं। खूब दूध होता है जो खाना है खाओ।’
घर छोड़कर रेलवे स्टेशन पर रहने लगी थीं शिवानी की मम्मी
शिवानी ने बिग बॉस ओटीटी-3 में जाने से पहले लाइव हिन्दुस्तान से बात की थी। उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान को बताया था कि जब गांव वालों ने उनके वीडियो बनाने का विरोध किया था तब उनकी मम्मी ने गुस्से में घर छोड़ दिया था। वह रेलवे स्टेशन पर जाकर रहने लगी थीं। ऐसे में उन्होंने एक साल वीडियो नहीं बनाया, लेकिन अपने घर के हालात सुधारने के लिए एक साल बाद फिर से उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया और अब यहां तक पहुंच गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।