Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Neeraj Goyat On Armaan Malik Two Marriage Payal Kritika Malik Boxer Said Its Wrong Message For Society

Bigg Boss OTT 3: शो से बाहर आते अरमान मलिक को लेकर बोले नीरज गोयत, कहा- समाज के लिए गलत मैसेज जाएगा अगर...

  • Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस से बाहर होते ही नीरज घरवालों के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने दो बीवियों वाले अरमान मलिक को लेकर भी बात की।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 June 2024 03:02 PM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' इस वक्त काफी चर्चा में बना हुआ है। ये शो 21 जून को ओटीटी पर स्ट्रीम हुआ है। इस बार शो में कई अलग-अलग फील्ड के लोगों ने एंट्री की है, जिसमें देश के नामी पत्रकार से लेकर, स्टार्स, यूट्यूबर और रैपर तक शामिल हैं। शो की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से हुई। पहली बार अनिल कपूर को शो होस्ट करता देखना दर्शकों के लिए नया एक्सपीरियंस रहा है। ऐसे में शो का पहला एलिमिनेशन यानी नीरज गोयत को भी बाहर कर दिया गया। ऐसे में अब शो में 15 कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर हो रही है। बिग बॉस से बाहर होते ही नीरज घरवालों के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने दो बीवियों वाले अरमान मलिक को लेकर भी बात की।

वड़ा पाव गर्ल से कंपेयर पर बोले नीरज

नीरज गोयत ने 'बिग बॉस ओटीटी 3' से निकलने के बाद टेलीरिपोर्ट को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान नीजर को जब वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित और अरमान मलिक के साथ कंपेयर किया गया तो उन्होंने इस पर दो टूक जवाब देकर सभी का मुंह बंद कर दिया। नीरज ने कहा मुझे वड़ा पाव गर्ल से या किसी यूट्यूबर से कंपेयर करना गलत है। मैं यहां पर अपनी बॉक्सिंग की वजह से आया हूं। अगर वो लोग इस प्लेटफॉर्म पर आए हैं तो अपनी मेहनत से आए हैं। यहां तक आने के लिए उन्होंने बहुत मेहतन की है।

 

समाज के लिए गलत मैसेज जाएगा

इसके बाद जब नीरज को अरमान मलिक से कंपेयर किया गया तो उन्होंने कहा, 'बिग बॉस किसी की पर्सनल लाइफ को दिखा रहा है ये उनकी लाइफ है। अरमान अपनी दो शादियों की वजह से अंदर आया है और ऐसा नहीं की इस जगह पर आकर किसी को किसी को कंपेयर करना चाहिए। उनके साथ मेरा कोई कंपेरिजन है ही नहीं। उनकी दो शादियां हुई हैं मेरी तो अभी तक एक भी नहीं हुई। लेकिन ये है कि समाज के लिए गलत मैसेज जाएगा अगर लोग इसे फॉलो करें तो कि दो शादी करनी चाहिए। इसी बात को अगर एक लड़की करे और वो सोच ले कि मेरे भी दो पति होने चाहिए तो क्या उसे लोग एक्सेप्ट करेंगे।' नीरज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें