Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Family Week Vivian Dsena Gets Romantic With Wife Nouran Aly Video Goes Viral On Social Media

BB 18: पत्नी से मिलकर खुद को रोक नहीं पाए विवियन डीसेना, आधी रात का रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल

  • बिग बॉस के घर में फैमिली वीक चल रहा है। कंटेस्टेंट से मिलने उनके घरवाले पहुंचे हैं। ऐसे में बिग बॉस के लाडले विवियन डेसेना से मिलने उनकी पत्नी नूरन अली और बेटी पहुंची। पत्नी और बेटी से मिलकर विवियन काफी इमोशनल हुए।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on

टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 अब तेजी से अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। शो जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है दर्शकों को और भी ज्यादा मजा रहा रहा है। इस वीक घर में काफी ज्यादा इमोशनल मोमेंट देखने को मिला। बिग बॉस के घर में फैमिली वीक चल रहा है। कंटेस्टेंट से मिलने उनके घरवाले पहुंचे हैं। ऐसे में बिग बॉस के लाडले विवियन डेसेना से मिलने उनकी पत्नी नूरन अली और बेटी पहुंची। पत्नी और बेटी से मिलकर विवियन काफी इमोशनल हुए। ऐसे में अब विवियन और नूरन का आधी रात वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।

पत्नी संग बेड पर कोजी हुए विवियन

बिग बॉस फैमिली वीक में विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली ने एंट्री ली है। विवियन की पत्नी के एंट्री के बाद से ही कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे में अब विवियन और नूरन का एक वीडियो चर्चा में बना हुआ है। ये उनके एक साथ के रात का वीडियो है। इसमें दोनों बेड पर कोजी होतो नजर आ रहे हैं। दोनों रात के अंधेरे में एक दूसरे की बाहों में नजर आ रहे हैं। दोनों लंबे वक्त के बाद एक-दूसरे से मिले हैं। ऐसे में उनका ये खास पल देख फैंस भी क्रेजी हो रहे हैं।

यूजर्स ने किए जमकर कमेंट्स

विवियन डीसेना और नूरन अली के इस वीडियो पर यूजर्स के काफी रिएक्शन आ रहे हैं। एक तरफ जहां कई यूजर्स दोनों के बीच के बान्ड को काफी पसंद कर रहे हैं, तो कई उनकी टांग खींचते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अरे उसकी बीवी ही तो है।' एक दूसरा यूजर लिखता है, 'बीवी है उसकी, इसमें क्या समीकरण…वो एक दूसरे को गले लगा रहे हैं।' एक ने लिखा, 'विवियन भाई 18 दिन बाद घर ही जाना है थोड़ा सब्र कर लेते।' एक ने कहा, 'चुमवीर बनने की राह पर हैं दोनों।' ऐसे कई और कमेंट्स इस पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें:चाहत की मां ने इन दो को बताया टॉप 2, ईशा की मां ने की इस कंटेस्टेंट की तारीफ
ये भी पढ़ें:ईशा-अविनाश की हरकत पर भड़कीं चाहत की मां, कहा-ऐसी लड़कियां समाज को…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें