Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Chahat Pandey Mother Takes A Dig On Eisha Singh love Angle with Avinash Mishra In Salman Khan Show

180 कैमरे के सामने वो उसे काटती है..., नेशनल टीवी पर ईशा-अविनाश की हरकत पर भड़कीं चाहत की मां

  • बिग बॉस 18 में बीते दिनों कंटेस्टेंट के घरवालों ने एंट्री ली, जिन्हे देखते ही वो इमोशनल हो गए। इसी बीच अब चाहत पांडे की मां ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के लव एंगल पर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर फैंस भी हैरान हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 10:35 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हुआ है। ये शो अब तेजी से अपनी मंजिल की तरफ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में ट्रॉफी को लेकर कंटेस्टेंट के बीच घमासान मचा हुआ है। फिनाले के नजदीक आते ही अब घरवालों के असली चेहरे सामने आ रहे हैं। ऐसे में बीते दिनों बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट के घरवालों ने एंट्री ली, जिन्हे देखते ही वो इमोशनल हो गए। इसी बीच अब चाहत पांडे की मां ने ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के लव एंगल पर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर फैंस भी हैरान हैं।

180 कैमरे के सामने ऐसी हरकतें

चाहत पांडे की मां ने हाल ही में टेली मसाला को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने ईशा सिंह के गेम को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। चाहत की मां ने कहा, 'हमें ईशा का गेम बहुत ही खराब लग रहा है। ऐसी लड़कियां समाज और जनता के सामने ऐसा मैसेज दे रही हैं लव एंगल बना कर अविनाश के साथ। 180 कैमरे के सामने जब आपकी हरकतें ऐसी हैं तो बिना कैमरे के आप कैसी होंगी ये जनता सोच सकती है।'

वो अविनाश को काट भी रही है...

चाहत की मां ने आगे कहा, 'ये लड़की कैसी है आप लोग सोच भी नहीं सकते हैं। आप लोग शायद 24 घंटे वाला बिग बॉस नहीं देखते हैं। ये उसमें उसको (अविनाश) काट भी रही हैं, बहुत सी हरकतें ऐसी कर रही हैं, जिसे परिवार के साथ बैठकर आप नहीं देख सकते हैं।' चाहत की मां की इन बातों से साफ है कि उन्हें रियलिटी शो में ईशा और अविनाश का ऑन कैमरा लव एंगल बनाना बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है।

ये भी पढ़ें:अविनाश पर फूटा विवियन की पत्नी का गुस्सा, बताया कौन होंगे ‘बिग बॉस 18’ के टॉप-3

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें