चाहत की मां ने इन दो को बताया टॉप 2, इस कंटेस्टेंट के लिए बोलीं ईशा की मां- ये पीठ पीछे बुराई नहीं करता
- फिनाले के नजदीक आते ही अब घरवालों के असली चेहरे सामने आ रहे हैं। ऐसे में बीते दिनों बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट के घरवालों ने एंट्री ली, जिन्हे देखते ही वो इमोशनल हो गए। ऐसे में चाहत की मां ने बताया कि वो किन दो कंटेस्टेंट को टॉप 2 में देखना चाहती हैं।
बिग बॉस 18 का फैमिली वीक चल रहा है। सलमान खान के शो पर कंटेस्टेंट ने कंटेस्टेंट के घरवालों ने एंट्री ली है। कई महीनों बाद अपनों से मिलकर कंटेस्टेंट अपने आंसू रोक नहीं पाए। वहीं, ईशा सिंह और चाहत पांडे की मां के बीच जमकर विवाद देखने को मिल रहा है। दोनों एक-दूसरे पर अपनी बेटियों को लेकर तंज कसती नजर आ रही हैं। ऐसे में चाहत की मां ने बताया कि वो किन दो कंटेस्टेंट को टॉप 2 में देखना चाहती हैं।
इन दो को टॉप 2 में देखना चाहती हैं चाहत की मां
चाहत पांडे की मां का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में चाहत की मां बता रही हैं कि वो टॉप 2 में किसे देखना चाहती हैं। ये तो क्लियर है कि टॉप 2 में वो अपनी बेटी चाहत को तो जरूर ही देखना चाहेंगी। वहीं, दूसरा नाम उन्होंने करण वीर मेहरा का लिया। उन्होंने कहा कि हमसे पूछा गया कि दो जन का नाम बताओ, जिसे टॉप 2 में देखना चाहती हैं। मैंने चाहत के साथ तुम्हारा नाम लिया। ये सुनते ही करण ने हाथ जोड़कर उन्हें धन्यवाद कहा।
रजत दलाल की हुई तारीफ
रजत दलाल से मिलने शो पर उनकी मां आईं। रजत को जैसे ही उनकी मां ने गले लगाया वो फूटकर रोने लगे। वहीं, ईशा सिंह की मां ने आते ही रजत से कहा कि मैं रजत के बारे में एक बात बताना चाहती हूं। वो सबसे बात करता है। किसी की अगर कोई बात उसे पसंद नहीं आती तो वो मुंह पर कहता है, लेकिन उसने कभी भी किसी के पीठ पीछे उसकी बुराई नहीं की। ये सुनते ही रजत के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।