Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Chahat Pandey First Interview After Eviction Said I want Karan Veer Mehra or Chum Darang to win the show

Bigg Boss 18: चाहत हुईं एविक्ट, इंटरव्यू में बोलीं-रजत ने मुझे बहुत रुलाया, इसे बताया विनर

  • ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले से ठीक एक हफ्ता पहले चाहत पांडे शो से एलिमिनेट हो गई हैं। चाहत ने ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर आने के बाद इंटरव्यू दिया और बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वह 14वें हफ्ते तक घर में टिकी रहीं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 07:49 AM
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 18’ को अपने टॉप-7 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। फिनाले के इतने करीब आने के बाद चाहत पांडे शो से एलिमिनेट हो गई हैं। चाहत ने ‘बिग बॉस’ के घर से बेघर होने के बाद कहा, “शायद सफर ऊपर वाले ने यहीं तक का लिखा था। थोड़ा बुरा लग रहा है। थोड़ा क्या, थोड़ा ज्यादा बुरा लग रहा है कि काश! ट्रॉफी मेरे हाथ में होती। लेकिन कोई बात नहीं। 15 हफ्ते के शो में मैं 14 हफ्ते रही ये बहुत बड़ी बात है। ऊपर वाले का आशीर्वाद है। मेरी मां का आशीर्वाद है।”

‘ईशा ने अविनाश को अपना नौकर बनाकर रखा है’

चाहत पांडे ने जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में आगे कहा, ‘अगर मैं एविक्ट नहीं होती तो मुझे लगता है कि ईशा को जाना चाहिए। ईशा का वजूद अविनाश के बिना कुछ है ही नहीं। ईशा के कपड़े अविनाश प्रेस करता है, सुबह का नाश्ता लेकर आता है, प्लेट धोता है…मतलब एक नौकर कैसे काम करता है तो ईशा ने अविनाश को अपना नौकर बनाकर रखा है। अविनाश है तो ईशा है बस इतनी ही कहानी है उनकी।’

रजत के बारे में क्या बोलीं चाहत?

चाहत ने अपने और रजत के बॉन्ड के बारे में बात करते हुए कहा, ‘रजत ने बहुत रुलाया है। बहुत परेशान किया है। पहले दुखी करेगा फिर आंसू पोछने आएगा। कुछ इंग्लिश में बोल दो तो कहता है अरे ये क्या होता है? वो क्या होता है? उसको सब पता है। उसको इंग्लिश भी आती है। वो बहुत सारी चीजें ऐसी बोलता है जिससे समझ आता है कि इसको सब पता है ये बस एक्टिंग कर रहा है कि अरे मैं तो गांव का लड़का हूं।’

चाहत ने इसे बताया शो का विनर

चाहत ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, ‘अब जितने लोग बचे हैं मैं चाहती हूं उनमें से विजेता या तो चुम बने या फिर करण।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें