बिग बॉस के बाद रुबीना से कैसे हैं जैस्मिन के रिश्ते? बताया घर में क्यों होती थी इतनी लड़ाई
बिग बॉस 14 के घर में रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन की लड़ाइयां चर्चा में रहती थीं। अब जैस्मिन ने उन लड़ाइयों को लेकर अपनी राय सामने रखी है। उन्होंने बताया कि उनकी और रुबीना की लड़ाई क्यों होती थी।

बिग बॉस 14 के घर में रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन साथ नजर आई थीं। इस सीजन में रुबीना और जैस्मिन की बहुत सारी लड़ाइयां हुई थीं। अब जैस्मिन भसीन ने एक इंटरव्यू में उन लड़ाइयों को लेकर बात की है। जैस्मिन ने बताया कि उनकी और रुबीना की इतना लड़ाइयां क्यों होती थीं। साथ ही, उन्होंने ये भी बताया कि अब रुबीना से उनके रिश्ते कैसे हैं। जैस्मिन ने रुबीना और अली के रिश्ते पर भी बात की।
क्यों होती थी रुबीना से जैस्मिन की लड़ाई?
हिंदी रश के साथ खास बातचीत में जैस्मिन भसीन और अपनी लड़ाइयों को याद करते हुए कहा कि उस घर में जो परिस्थितियां बनती थीं उस वजह से दोनों की लड़ाइयां होती थीं। जैस्मिन ने कहा, “एक सेट पैटर्न है। वो टास्कल और परिस्थितियां बनाते हैं; वरना तो हम खाते और सोते रहते।”
उन्होंने आगे कहा, "जब परिस्थितियां बनती थीं, मैं अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से रिएक्ट करती थी और वो अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से, और इस वजह से क्लैश होता था। शायद हमारी पर्सनालिटी अलग-अलग थीं। साथ ही, हमारे लिए परिस्थितियां बनाई जाती थीं। एंटरटेनर्स के तौर पर हमें अपना 100 प्रतिशत देते था और सच्चे रहते थे।"
अली गोनी से होती है रुबीना की बात
आज रुबीना दिलैक से रिश्ते कैसे हैं, इस बारे में बात करते हुए जैस्मिन ने कहा, "मैं अभी उनसे मिली नहीं हूं क्योंकि उनके अपने बच्चे हैं, और हम अब एक बिल्डिंग में नहीं रहते। लेकिन मेरे मन में उनके लिए बहुत प्यार है।" अली के साथ रुबीना के रिश्ते पर जैस्मिन ने बताया कि अली गोनी रुबीना के टच में रहते हैं, और रुबीना जब मां बनी थीं तो अली ने मैसेज भी किया था।
जैस्मिन ने रुबीना के साथ अपने रिश्ते को कॉर्डियल (सौहार्दपूर्ण) बताया। उन्होंने कहा कि एक कलाकार के तौर पर वह अपने जीवन में अच्छे या बुरे रिश्तों को आगे नहीं ले जा सकती हैं क्योंकि वह और भी शो करेंगी और वो ऐसे बॉन्ड्स और भावनाओं को आगे नहीं ले जा सकतीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।