Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीarmaan malik confuses people after karwachauth netizen finds Sandeep written in laksh mehndi trolled for 4th marriage

अरमान मलिक ने की चौथी शादी? बच्चों की केयरटेकर की मेहंदी में दिखा नाम, लोग बोले- करवाचौथ मनाया

  • अरमान मलिक ने शादी के नाम पर एक बार फिर से लोगों को कन्फ्यूज कर रखा है। करवाचौथ पर कई लोगों को लग रहा था कि उनकी असिस्टेंट लक्ष ने अरमान के लिए व्रत रखा है। अब लोगों को मेहंदी में संदीप लिखा भी दिख गया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 01:05 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रह चुके अरमान मलिक करवाचौथ के बाद से फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार लोग उनकी चौथी शादी के कयास लगा रहे हैं। वह दो बीवियों के साथ रहने पर अक्सर ट्रोल किए जाते हैं। इस बार उनके बच्चों की केयरटेकर लक्ष्य चौधरी को भी लपेटे में लिया गया है। बीते दिनों गॉसिप चल रही थी कि लक्ष्य ने अरमान के लिए करवाचौथ का व्रत रखा। इसके बाद खबरें आईं कि अरमान और लक्ष्य ने ये सब एक वीडियो के लिए किया था। उनकी करवाचौथ की थाली भी खाली थी। अब सोशल मीडिया पर लोगों ने लक्ष्य की मेहंदी पर गौर किया तो उसमें अरमान का नाम लिखा दिख गया। इसके बाद से ही चर्चे तेज हो गए कि अरमान ने उससे भी शादी कर ली है।

फिर से तेज हुए शादी के चर्चे

व्लॉगर अरमान मलिक तीन बार शादी कर चुके हैं। अब उनकी चौथी शादी को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल अरमान की असिस्टेंट और उनके बच्चों की केयर टेकर लक्ष्य को अब लोग उनकी चौथी पत्नी मान रहे हैं। इंट्रेस्टिंग बात है कि लक्ष्य उन लोगों के साथ ही रहती हैं। बीते साल भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें लक्ष्य की कलाई पर लोगों को अरमान का असली नाम संदीप लिखा दिखा था। तब चर्चा शुरू हुआ था कि अरमान लक्ष्य से शादी करने वाले हैं। इस साल लोग मेहंदी में संदीप नाम खोजकर मलिक फैमिली को ट्रोल कर रहे हैं।

असली करवाचौथ या मजाक?

इस करवाचौथ भी अरमान ने लक्ष्य के साथ तस्वीर पोस्ट की। एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दोनों करवाचौथ की पूजा कर रहे थे। व्लॉग देखने वाले ये भी लिख रहे हैं कि अरमान इस बार तीन गिफ्ट्स लाए थे। इनमें से दो अंगूठियां कृतिका और पायल को दे दीं। तीसरी नहीं दिखाई गई। लोगों ने लक्ष्य की मेहंदी में अरमान का नाम 'संदीप' फिर से खोज निकाला। वहीं कुछ वीडियोज ऐसे भी वायरल हो रहे हैं जिसमें अरमान और लक्ष्य करवाचौथ मनाते दिख रहे हैं। हालांकि उस वीडियो को सिर्फ मजाक में किया शूट बताया जा रहा है।

लक्ष्य के हाथ पर अरमान का नाम

लक्ष्य की हो चुकी शादी?

हालांकि कुछ महीनों पहले पायल मलिक ने एक व्लॉग बनाया था। इसमें वह बता रही थीं कि लक्ष्य कोर्ट मैरिज करके आई है और लड़का पंजाबी है। पायल यह भी बोल रही थीं कि लक्ष्य ने इस बारे में अपने घरवालों को भी नहीं बताया है। हालांकि तब भी लोगों को लग रहा ता कि लक्ष्य ने शादीशुदा गेटअप मजाक में बना रखा था और पायल कॉन्टेंट के लिए ये सब बोल रही थीं। वैसे लक्ष्य पिछले साल अरमान से शादी की खबरों पर भड़क चुकी हैं। अब कई लोग यह भी लिख रहे हैं कि व्लॉग चलाने के लिए अरमान मिसलीडिंग पोस्ट डालते हैं और शादी को मजाक बना रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें