Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa New Entry Rahil Azam and Zalak Desai as Prem parents

Anupamaa: गिरती टीआरपी के बीच ‘अनुपमा’ में होगी दो नए एक्टर्स की एंट्री, कहानी में आएगा ट्विस्ट

  • टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में दो नए एक्टर्स की एंट्री होने वाली है। ये एक्टर्स, कोठारी परिवार के सदस्यों के रूप में शो में एंट्री लेने जा रहे हैं। ये प्रेम के मां-पापा का किरदार निभाने जा रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की टीआरपी लगातार गिर रही है। ऐसे में मेकर्स शो में नए-नए ट्विस्ट ला रहे हैं। आने वाले एपिसोड में एक तरफ, राही और प्रेम पूरे परिवार के सामने अपने प्यार का इजहार करेंगे। वहीं दूसरी तरफ, शो में कोठारी परिवार यानी प्रेम के परिवार की एंट्री होगी। जी हां! अभी तक सिर्फ प्रेम की बहन प्रार्थना का चेहरा दिखाया गया है, लेकिन अब प्रेम के परिवार के अन्य सदस्यों का चेहरा भी सामने आएगा।

इन दो नए एक्टर्स की होगी एंट्री

गॉसिप टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अनुपमा’ में प्रेम के मां का रोल झलक देसाई और पापा का किरदार राहील आजम प्ले करेंगे। बता दें, ‘अनुपमा’ से पहले झलक ने ‘मुंह बोली शादी’, ‘साजन घर जाना है’, ‘लाडो 2’ और ‘राधाकृष्ण’ जैसे शोज में काम किया है। वहीं राहील ‘हातिम’, ‘सीआईडी’, ‘तू आशिकी’, ‘मैडम सर’ और ‘अचानक 37 साल बाद’ जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं।

यहां देखिए झलक और राहील की फोटो

ये भी पढ़ें:अनुपमा सीरियल में आया धमाकेदार ट्विस्ट, खुल गई राही-प्रेम की लव स्टोरी वाली बात
ये भी पढ़ें:क्यों लगातार गिर रही है 'अनुपमा' की टीआरपी? रुपाली के शो छोड़ने पर भी बोले राजन

लोगों ने किया रिएक्ट

लोगों को ये कास्टिंग पसंद नहीं आ रही है। एक ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘राहील तो ठीक है, लेकिन झलक बहुत छोटी नहीं है? प्रेम की मां के रोल में झलक जम नहीं पाएगी।’ दूसरे ने लिखा, ‘झलक बहुत छोटी है यार। ये मेकर्स क्या कर रहे हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘ये लोग टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में कहानी की बैंड बजा रहे हैं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें