Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीWhy Anupama Serial TRP going Down Reacts Producer Rajan Shahi

क्यों लगातार गिर रही है 'अनुपमा' की टीआरपी? रुपाली गांगुली के शो छोड़ने पर भी बोले राजन शाही

  • Anupama Serial TRP Down: अनुपमा सीरियल की टीआरपी का ग्राफ तेजी से नीचे जा रहा है। मेकर्स को बैक टू बैक शो में कई बड़े बदलाव करना भारी पड़ा है और इस बीच अब इस मामले पर राजन शाही का रिएक्शन आ गया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on

टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी और कास्ट में लगातार बदलाव करते रहना मेकर्स को भारी पड़ा है। लंबे वक्त तक टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर रहा रुपाली गांगुली का सीरियल खिसककर तीसरे पायदान पर आ चुका है। राजन शाही के ही सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'उड़ने की आशा' ने 'अनुपमा' का ताज छीन लिया है। सीरियल की टीआरपी गिरने सिलसिला शुरू हुआ वनराज शाह (सुधांशु पांडे) और अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) जैसे बड़े सितारों को शो से हटाए जाने के साथ। लेकिन बात यहीं पर नहीं रुकी।

मेकर्स ने तेजी से बदली शो की कास्ट

मेकर्स ने कहानी का ट्रैक तो बदला ही, लेकिन साथ ही साथ कई अलग-अलग वजहों से विवादों में रहे इस शो की लगभग पूरी कास्ट ही बदल डाली। अनुपमा के बेटे तोषू से लेकर पाखी, किंजल, परी, ईशानी और अंश समेत कई किरदारों के लिए नए एक्टर्स को लाया गया और देखा जाए तो मेकर्स ने शो का पूरा हुलिया ही बदल दिया। अब लगातार खराब होती जा रही शो की टीआरपी पर राजन शाही का रिएक्शन आया है। शो के निर्माता राजन शाही ने कहा कि वह दोबारा उसी पोजिशन को वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

लगातार गिरती टीआरपी पर बोले राजन

राजन शाही ने टेली टॉक इंडिया के साथ बातचीत में कहा, "टीआरपी सभी के लिए मैटर करती है, एक्टर्स से लेकर केटरर्स तक सभी के लिए। लोग कई बार कहते हैं कि उनके लिए टीआरपी मायने नहीं रखती। मेरे लिए टीआरपी मायने रखती है लेकिन साथ ही साथ मैं अच्छा कॉन्टेंट देने में भी यकीन रखता हूं। डीकेपी का यकीन हमेशा ही कम शोज पर फोकस करने में रहा है ताकि उनकी गुणवत्ता बढ़ाई जा सके। ये रिश्ता क्या कहलाता है ने भी बहुत उतार चढ़ाव देथे हैं। ये उतार चढ़ाव बहुत वाजिब कारणों से रहे हैं।"

क्या वाकई शो छोड़ रही हैं रुपाली गांगुली?

शो के प्रोड्यूसर ने कहा कि वह खुश हैं कि नए शोज टीआरपी में लगातार अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है। बता दें कि राजन शाही ने अपना शो की ग्रोथ पर रिएक्शन उस वक्त दिया है जब अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के शो छोड़ने की खबरें चर्चा में हैं। राजन शाही ने कहा, "हम एक बार साफ कर देना चाहते हैं कि इन सब अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। शुरुआत से ही अनुपमा वह शो रहा है जिसने रिश्तों, भावनाओं और कामयाबी को सेलिब्रेट किया है। हम पूरी कास्ट और क्रू की कड़ी मेहनत के शुक्रगुजार हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें