Spoiler: अनुपमा सीरियल में आया धमाकेदार ट्विस्ट, खुल गई राही-प्रेम की लव स्टोरी वाली बात
- Anupama Spoiler: अनुपमा सीरियल की कहानी में एक ऐसा ट्विस्ट आने वाला है जिसके बाद सिर्फ अनुपमा ही नहीं बल्कि कृष्ण कुंज के हर सदस्य की जिंदगी बदल जाने वाली है। जान लीजिए नए प्रोमो वीडियो में क्या कुछ दिखाया गया है।
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सगाई से ठीक पहले राही और प्रेम के रिश्ते का सच पूरे परिवार के सामने आ जाएगा। रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल की टीआरपी पिछले कुछ वक्त में तेजी से नीचे गई है। लीप के बाद से शो में कोई बहुत शॉकिंग ट्विस्ट नहीं आए हैं और स्टार कास्ट कई बार बदली जा चुकी है। लेकिन अब अपकमिंग एपिसोड का स्पॉयलर देखने के बाद इस बात की संभावना है कि टीआरपी का ग्राफ फिर एक बार ऊपर जाएगा।
शॉकिंग ट्विस्ट के बाद बदल जाएगी कहानी
दरअसल मेकर्स शो में काफी बड़ा ट्विस्ट लाने जा रहे हैं। प्रेम और राही की लव स्टोरी बीते कई हफ्तों से मिस्ट्री बनी हुई है। जहां एक तरफ प्रेम अपनी लव इंट्रेस्ट राही के कहने पर माही से शादी करने जा रहा है वहीं दूसरी तरफ अनुपमा अभी तक यह रहस्य नहीं सुलझा सकी है कि आखिर प्रेम, राही और माही के बीच क्या रिश्ता है। लेकिन अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि यह सच काफी शॉकिंग अंदाज में पूरे परिवार और रिश्तेदारों के सामने आएगा जिसके बाद कहानी पूरी तरह बदलने वाली है।
राही को होगा प्यार छिन जाने का अहसास
दरअसल जब माही और प्रेम स्टेज पर रिंग एक्सचेंज करने जा रहे होंगे तभी अंगूठी प्रेम के हाथ से छूट जाएगी और लुढ़कती हुई सीधी राही के पास जा पहुंचेगी। राही वो अंगूठी उठाएगी और तब प्रेम उसके हाथ से यह अंगूठी लेकर माही की तरफ बढ़ेगा। प्रेम फिर एक बार राही को यह अहसास दिलाने की कोशिश करेगा कि वह अपना प्यार किसी और को देकर कोई बड़प्पन नहीं दिखा रही है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तो तब आएगा जब माही को रिंग पहनाए जाने से पहले अंश म्यूजिक चलवा देगा और सभी से नाचने को कहेगा।
सामने आएगा राही-प्रेम की लव स्टोरी का सच
जब सभी लोग डांस कर रहे होंगे तभी प्रेम यह नोटिस करेगा कि राही के ठीक ऊपर सजावट के लिए लगाया गया लोहे का फ्रेम उसके ऊपर गिरने जा रहा है। प्रेम तेज रफ्तार से दौड़ता हुआ राही को लपक लेगा और उसके ऊपर गिरने जा रहे आयरन फ्रेम को रोक लेगा। दोनों एक दूसरे को गले लगाएंगे और एक दूसरे से प्यार का इजहार किए बिना नहीं रह पाएंगे। वो भूल जाएंगे कि सभी उन्हें देख रहे हैं। अब शो की कहानी में आगे क्या ट्विस्ट आने वाला है यह दर्शकों को अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।