Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Upcoming Twist Devika Comeback and Tittu Girlfriend Meeting

Anupama Spoiler: टीटू की गर्लफ्रेंड से मिलने जाएगी अनुपमा, शो में फिर होगी देविका की ग्रांड वापसी

  • Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा में फैंस काफी वक्त से देविका को मिस कर रहे थे, लेकिन अब फिर एक बार शो में उनकी वापसी होने वाली है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 June 2024 10:20 AM
share Share
Follow Us on

Anupamaa Spoiler Alert in Hindi: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि फिर एक बार देविका की वापसी होगी। शो में जसवीर कौर देविका का किरदार निभाती हैं। अनुपमा की कहानी में आए लीप के बाद से देविका का किरदार शो से गायब है। लेकिन अब नए प्रोमो वीडियो में अनुपमा और देविका फिर एक बार साथ बैठकर वक्त बिताती नजर आ रही हैं। इसके अलावा डिंपल और टीटू की शादी के मौके पर यशदीप और बीजी भी शाह निवास आएंगे।

शो में फिर होगी देविका की ग्रांड वापसी

क्योंकि एक तरफ यशदीप अनुपमा से माफी मांगने में झिझक रहा है वहीं दूसरी तरफ रेस्त्रां बंद होने के बाद उसके पास करने को कुछ है भी नहीं। मंगलवार के एपिसोड में मेकर्स ने दिखाया कि बीजी यशदीप को सुझाव देंगी कि क्यों ना हम शादी के बहाने अपने मुल्क होकर आएं। क्योंकि बापूजी (हंसमुख शाह) ने उन्हें भी शादी की न्यौता दिया था। लिहाजा वो भी इस शादी का हिस्सा बनेंगे। अब देखना यह होगा कि क्या यशदीप और बीजी के आने से कहानी में कोई और ट्विस्ट आता है।

खुलेगा वनराज शाह की साजिश का खेल

देविका की वापसी के अलावा भी अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आपको काफी कुछ खास देखने को मिलने वाला है। वनराज शाह किसी औरत को टीटू की शादी में लाकर तमाशा खड़ा करना चाहता है यह तो हम पहले ही जानते हैं, लेकिन अब अनुपमा के सामने यह भेद खुल चुका है और वह इस साजिश को नाकाम करने की पूरी कोशिश करेगी। स्पॉयलर वीडियो में दिखाया गया है कि जब अनुपमा देविका के साथ वक्त बिता रही होगी तभी उसके पास किसी का कॉल आएगा।

टीटू की गर्लफ्रेंड से मिलने जाएगी अनुपमा

अनुपमा जब कॉल उठाएगी तो यह एक लड़की की आवाज होगी। यह लड़की अनुपमा से कहेगी कि वो जानती है कि टीटू उनके घर में घरजमाई बनकर आ रहा है और उसे उसके बारे में कुछ बात करनी है। यह लड़की अनुपमा को एक जगह का नाम बताएगी और वहां आकर उससे मिलने को कहेगी। माना जा रहा है कि यह लड़की यशदीप की एक्स गर्लफ्रेंड या फिर उसकी हिस्ट्री जानने वाली कोई शख्स हो सकती है जिसे वनराज किसी भी सूरत में डिंपी की शादी में लाना चाहता है।

ये भी पढ़ें:टीटू की गर्लफ्रेंड को शादी में लाएगा वनराज, अनुपमा सुन लेगी मिस्टर शाह का प्लान
ये भी पढ़ें:अनुज मिलाएगा इस शख्स से हाथ, पकड़ा जाएगा अनुपमा का दोषी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें