Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Upcoming Twist Anuj Kapadia to Take Yashdeep Help and and Will Find Culprit

Anupama Upcoming Twist: अनुज मिलाएगा इस शख्स से हाथ, पकड़ा जाएगा अनुपमा का दोषी

  • Anupama Upcoming Twist: रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया ही रेस्त्रां का नाम खराब करने की साजिश करने वाले का नाम सामने लाएगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 June 2024 10:21 AM
share Share
Follow Us on

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा की स्टार कास्ट घर-घर में फेमस हो चुकी है। शो में आने वाले उतार-चढ़ाव लगातार इसमें दर्शकों का रुझान बनाए रखते हैं। सीरियल की कहानी में पिछले दिनों दिखाया गया कि अनुपमा के खिलाफ एक साजिश होती है जिसके बाद उसके रेस्त्रां पर ताला पड़ जाता है। अब क्योंकि अमेरिका में उसके पास करने के लिए कुछ भी नहीं है, तो ऐसे में वो इस वक्त पर भारत जाकर डिंपल और टीटू की शादी में पार्टिसिपेट करने का फैसला करती है।

अनुपमा से छिन गया उसका सब

लेकिन उसे यह बात चैन से सोने नहीं देती कि किसी ने साजिशन उसके ऊपर धोखेबाजी और लोगों को घटिया खाना खिलाने का आरोप लगा दिया। अनुपमा से एक छटके में उसके बॉस का भरोसा, एक परिवार और वो रेस्त्रां सब कुछ छिन गया। इतना ही नहीं उसे रियलिटी शो में मिली ट्रॉफी भी जज लेकर चले गए। लेकिन अब एक रिपोर्ट की मानें तो सच को सामने लाने में अनुज कपाड़िया मदद करेगा। लेकिन यह सीक्वेंस डिंपल और टीटू की शादी में होने वाले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद ही शुरू होगी।

अनुज और यशदीप मिलाएंगे हाथ

रविवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि यशदीप को उसकी मां समझाएगी कि उसने अनुपमा के साथ कितना गलत किया। उसे अपनी गलती का अहसास होगा। रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि यशदीप और अनुज कपाड़िया हाथ मिला लेंगे और मिलकर इस साजिश के पीछे कौन है, इसकी तलाश करेंगे। मालूम हो कि अभी तक इस साजिश के पीछे कई चेहरे नजर आ रहे हैं लेकिन वाकई में खाने में कॉकरोच किसने डाले थे इस सवाल का जवाब अभी तक सामने नहीं आया है।

शाह निवास में होगा काफी तमाशा

इधर भारत में अनुपमा को अलग ही तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि शाह परिवार से लीला और वनराज यह ऐलान कर चुके हैं कि इस परिवार से अनुपमा का कोई लेना-देना नहीं है और वह शादी में नहीं आएगी। लेकिन क्योंकि डिंपल उसकी भी बहू है, इसलिए अनुपमा शादी में पहुंचेगी और काफी तमाशा देखने को मिलेगा। सीरियल की कहानी से जुडे़ लेटेस्ट अपडेट पाते रहने के लिए जुडे़ रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें