Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Vanraj Shah to bring Tapish Ex Girlfriend in Wedding

Anupama Spoiler: टीटू की गर्लफ्रेंड को शादी में लाएगा वनराज? अनुपमा सुन लेगी मिस्टर शाह का प्लान

  • Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज शाह जब किसी से फोन पर बात कर रहा होगा तो अनु उसकी बातें सुन लेगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 June 2024 11:11 AM
share Share
Follow Us on

Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल की कहानी में लगातार आने वाले उतार-चढ़ाव दर्शकों का इसमें इंट्रेस्ट बनाए रखते हैं। अमेरिका में यशदीप के रेस्त्रां में हुई घटना के बाद अनुपमा वापस भारत लौट आई है और अब डिंपल और टीटू की शादी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने सोमवार के एपिसोड की आखिर में नया प्रोमो वीडियो दिखाया है जिसमें अपकमिंग एपिसोड के कई शॉकिंग ट्विस्ट देखने मिल रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि शादी से ठीक पहले वनराज शाह किसी से फोन पर छिपकर बात कर रहा है।

वनराज चल रहा कौन सी घटिया चाल?

अनुपमा कमरे के पास से गुजर रही होगी जब वो वनराज शाह की बातें सुन लेगी। वनराज शाह किसी शख्स से फोन पर कह रहा होगा, "अचानक कहां गई? तुझे कहा था ना उसके घर पर नजर रखने के लिए। ऐसे कैसे कहां चली गई। तुझे कुछ पता ही नहीं है। उसका इस शादी में होना बहुत जरूरी है। तुम किसी भी सूरत में उस औरत को वापस लेकर आओ।" बता दें कि टीटू लगातार डिंपी को अपने अतीत के बारे में कुछ बताने की कोशिश कर रहा है लेकिन वनराज बात बनने नहीं दे रहा। अब देखना होगा कि क्या वनराज कामयाब होगा या फिर अनुपमा मामला संभाल ले जाएगी।

क्या अनुपमा रोकेगी शादी में खलल?

फैन थ्योरीज की मानें तो यह मामला तपिश की एक्स गर्लफ्रेंड या उसकी मां से जुड़ा हो सकता है। संभावना है कि तपिश की मां कोई वेश्या रही हो जिसकी वजह से वो अपने परिवार के बारे में कुछ नहीं बताता। या फिर उसकी एक्स गर्लफ्रेंड से जुड़ी कोई ऐसी बात है जो उसने अभी तक डिंपल को नहीं बताई है। जहां टीटू शादी से पहले डिंपी को सब सच बताना चाहता है, वहीं वनराज शाह चाहता है कि ठीक शादी वाले दिन वो मिर्च मसाले के साथ सच सभी के सामने बताए। ताकि डिंपी के सिर से प्यार का भूत उतरे और तपिश से भी छुटकारा मिल जाए।

बापूजी करेंगे अनु को रोकने की कोशिश

स्पॉयलर में यह भी दिखाया गया है कि अनुपमा जब रीति-रिवाज खत्म होने के बाद वापस भावेश के यहां जा रही होगी तब बापूजी उसे रोकने की कोशिश करेंगे। तब अनुपमा कहेगी कि वापस जाने से पहले वो अपने भाई के साथ थोड़ा वक्त बिताना चाहती है। इस पर वनराज कहेगा कि वापस? तुम्हें अभी भी वापस अमेरिका जाना है? वहां तुम्हारे लिए है ही क्या करने को? इस पर अनुपमा कहेगी कि वो इंसाफ के लिए लौटेगी ताकि असली दोषी को दुनिया के सामने ला सके। सीरियल के अपडेट पाते रहने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें