Tiger Shroff Throwback video viral saying he wants to play Lord Ram or Hanuman in Mahabharat gets troll again Tiger Shroff: 'महाभारत में प्रभु राम या हनुमान...', पुराने वीडियो पर फिर ट्रोल हुए टाइगर श्रॉफ, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Tiger Shroff Throwback video viral saying he wants to play Lord Ram or Hanuman in Mahabharat gets troll again

Tiger Shroff: 'महाभारत में प्रभु राम या हनुमान...', पुराने वीडियो पर फिर ट्रोल हुए टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का 6 साल पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जहां वो महाभारत (Mahabharata) में भगवान राम (Lord Rama) या फिर हनुमान (Hanuman) का रोल निभाने की इच्छा बता रहे हैं।

Avinash Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 9 Aug 2023 09:16 AM
share Share
Follow Us on
Tiger Shroff: 'महाभारत में प्रभु राम या हनुमान...', पुराने वीडियो पर फिर ट्रोल हुए टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अक्सर सोशल मीडिया पर अपने डांस और फिटनेस वीडियोज शेयर करते हैं। इस बीच एक्टर का एक 6 साल पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो में टाइगर श्रॉफ कह रहे हैं कि वो महाभारत (Mahabharata) में भगवान राम (Lord Rama) या फिर हनुमान (Hanuman) का रोल निभाना चाहते हैं। 

क्या है वायरल वीडियो
दरअसल सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिस में उनसे पूछा जाता है कि बॉलीवुड की किसी फिल्म में वो कौनसे सुपरहीरो का रोल निभाना चाहेंगे। इस पर टाइगर श्रॉफ कहते हैं, 'अगर बॉलीवुड में महाभारत बनती है तो... मैं प्रभु राम या फिर हनुमान का रोल निभाना पसंद करूंगा।' बता दें कि ये वीडियो, 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'स्पाइडर मैन: होमकमिंग' के एक इवेंट का है।
 

कैसा है सोशल मीडिया रिएक्शन
ये पुराना वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और टाइगर श्रॉफ को काफी ट्रोल किया जा रहा है। महाभारत और रामायण में फर्क नहीं पता होने की वजह से टाइगर को काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं टाइगर के फैन्स एक्टर के सपोर्ट में उतरे हैं। एक ने लिखा, 'ओरिजनल वीडियो में टाइगर, महाभारत और भगवान राम- हनुमान वाली बात के बीच में गैप लेते हैं तो हो सकता है कि वो अपनी बात कंटिन्यू नहीं कर रहे, बल्कि अपनी ओर से ऑप्शन दे रहे।' वहीं कई फैन्स ने 'अर्जुन के हथ पर हनुमान जी' के वाकया का जिक्र किया।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।