Tiger 3: अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में 'टाइगर 3' ने मचाई धूम, भारत में इस दिन से शुरू होगी टिकट्स की बुकिंग
Tiger 3 Advance Booking: अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में सलमान खान और कटरीना कैफ की 'टाइगर 3' को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं अब भारत में भी फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने वाली है।

'टाइगर 3' का बज सिर्फ भारत में ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में भी बना हुआ है। सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म को अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में अच्छा खास रिस्पॉन्स मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 150,000 डॉलर (तकरीबन 1.24 करोड़ रुपये) की कमाई कर डाली है। दिलचस्प बात तो ये है कि अभी फिल्म के रिलीज होने में 12 दिन का समय बचा है। भारत में फिल्म के एडवांस बुकिंग की बात करें तो देश में 'टाइगर 3' के टिकट्स रिलीज से ठीक एक हफ्ते पहले से बिकने शुरू हो जाएंगे।
5 नवंबर से शुरू होगी एडवांस बुकिंग
फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श के मुताबिक, भारत में 'टाइगर-3' की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू हो जाएगी। बता दें, इस फिल्म सलमान और कटरीना के अलावा इमरान हाशमी और शाहरुख खान भी नजर आएंगे। जहां इमरान हाशमी इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे। वहीं शाहरुख खान पठान बन कैमियो करेंग। 'पठान' में जिस तरह सलमान (टाइगर) ने शाहरुख खान (पठान) की मदद की थी। ठीक उसी तरह इस फिल्म में शाहरुख खान (पठान) सलमान खान (टाइगर) की मदद के लिए सामने आएंगे।
बन रहा है गजब का संयोग
टाइगर फ्रेंचाइजी की हर फिल्म को त्योहार वाले दिन रिलीज किया गया है। 'एक था टाइगर' (पहली फिल्म) ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 320 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 'टाइगर जिंदा है' (दूसरी फिल्म) क्रिसमस के मौके पर आई थी। इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 558 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं अब 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर आने वाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।